भोपाल, 17 फरवरी 2022/UPDATE. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जेल से रिहा हुए एवं पूर्व मे पकड़े गये नकबजनों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच करते हुए चोरी गये मशरूका की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर /अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में गढा थाना पुलिस टीम ने नकबजनी के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
इसी तारतम्य में 16 फरवरी मुखबिर से सूचना मिली है कि बड्डा दादा ग्राउण्ड के पास दो व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकल होण्डा शाईन में है दोनों के पास में फायर आर्म्स पिस्टल लिये हुए है। सूचना पर थाना गढा की पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी शारदा विहार कालोनी कटंगी रोड करमेता माढ़ोताल तथा यासीन उर्फ आशू अली उम्र 45 वर्ष निवासी आजाद नगर सूपाताल थाना गढ़ा का होना बताया। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भागवत उर्फ गुड्डू अपनी जींस पेंट की वाई तरफ एक देशी कट्टा जिसके बेरल में एक कारतूस एवं आसीन अली अपने लोवर के वायें तरफ एक देशी पिस्टल जिसकी मेगजीन में एक कारतूस मिला। आरोपियों के कटजे से 1 देशी पिस्टल, 1 कट्टा, एवं 2 कारतूस तथा मोटर सायकिल जप्त करते हुये आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने अपने साथी हनुमत दाहिया के साथ मिलकर थाना गढा, संजीवनी नगर, तिलवारा, भेडाघाट में कुल 14 नकबजनी करना स्वीकार किया।
आरोपी हनुमत दाहिया पिता गोपी दाहिया उम्र 50 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक परसवाडा थाना संजीवनी नगर को अभिरक्षा में लेते हुये, तीनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 165 ग्राम एवं चांदी के 5 किलो 130 ग्राम जेवर कीमती लगभग 13 लाख रूपये के तथा नकबजनी मे प्रयुक्त औजार लोहे की रॉड, पिंचिस, कटर जप्त करते हुये तीनों आरोपियों की थाना गढा के 01, थाना संजीवनी नगर के 08, थाना भेडाघाट के 01 एवं थाना तिलवारा के 04 इस प्रकार कुल 14 चोरी की घटनाओ के प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। आरोपी गुड्डू उर्फ भागवत, यासीन उर्फ आशू अली तथा हनुमत दाहिया के थाना गढा, संजीवनी नगर, माढोताल, हनुमानताल , तिलवारा मे नकबजनी के प्रकरणो में पूर्व मे पकडे जा चुके है। पकडे गये तीनों शातिर नकबजन है, आरोपी सूने मकानों की रैकी कर रात में चिन्हित सूने मकानों का ताला तोडकर चोरी किया करते थे।