UPDATE MPCG… चोरी के 4 दो पहिया वाहन बरामद

एम.पी. नगर पुलिस को मिली समफला

तीन लाख रुपये के कीमत के वाहन किये गये जप्त

चीता पुलिस में लगे आरक्षकों की सूझबूझ से पकड़ाया चोर 

     भोपाल UPDATE MPCG. थाना एम.पी. नगर पुलिस द्वारा दिनांक 11.11.2022 को रात्रि में बीट भ्रमण में चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । भोपाल में आये दिन वाहन चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।

भोपाल में हो रही चोरी को रोकने के लिये प्रतिदिन पुलिस द्वारा दिन रात चैकिंग कर वाहनों की तलाश के प्रयास किये जा रहे है । इसी दौरान दिनांक 11.11.2022 को पुलिस थाना एम.पी. नगर में चीता ड्यूटी में लगे आरक्षक निर्मल सिंह राजपूत एवं हरेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा अपनी ड्यूटी पर लगभग 11/30 बजे जोन 02 एम.पी. नगर में एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल से आया तथा दूर खडी मोटर सायकल होंडा ड्रीम के पास बार – बार मंडराते दिखाई दिया जिसकी हरकत संदिग्ध लगने पर चीता ड्यूटी में लगे आरक्षकों द्वारा उस व्यक्ति से वहां पर घूमने का कारण पूछा तथा मोटर साईकल होंडा ड्रीम क्र. MP04NY5627 के सम्बंध में पूछताछ की गई जो संतोष जनक उत्तर नहीं दे सका । मोटर सायकल के नम्बर को आरक्षकों द्वारा VDP पोर्टल से चैक किया गया । जो उक्त वाहन थाना गोविंदपुरा से चोरी होना पाया गया ।

पुलिस को चोरी की जानकारी लगने पर वह व्यक्ति घबरा गया तथा वहां से भागने की कोशिश करने लगा । चीता ड्यूटी में आरक्षकों द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल पकड़ कर अपनी गिरफ्त में लिगा गया । पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई आरोपी ने अपना नाम सुनील धुर्वे बताया । उस व्यक्ति द्वारा होंडा ड्रीम मोटर साईकल को ISBT से चोरी करना बताया तथा अन्य 03 वाहन हीरो होंडा पेशन को आरबीएल बैंक के पास जोन 01 एम.पी. नगर से तथा एक टीव्हीएस अपाचे को हिंदुजा फायनेंस कंपनी के पास जोन 02 से चोरी करना एवं होंडा एक्टिवा को के.के. प्लाजा स्मार्ट पार्किंग के पास से चोरी करना बताया । जिसको पुलिस द्वारा अलग अलग जगहों से जप्त किया गया । आरोपी से कुल 04 वाहन मोटर सायकल चोरी के बरादम किये गये है । जिनकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये है । 

क्र.थाना,अपराध क्र. धारा,वाहन की जानकारी-

1-एम.पी. नगर
अपराध क्र. 414/22 धारा 379 भादवि
Mp04-ss-7770 होंडा एक्टिवा
2-एम.पी. नगर
अपराध क्र. 386/22 धारा 379 भादवि
MP04-BC-0815 टीव्हीएस अपाचे
3-एम.पी. नगर
अपराध क्र. 461/22 धारा 379 भादवि
MP04-MP-3181 हीरो होंडा पेशन
4-गोविंदपुरा
अपराध क्र. 590/22 धारा 379 भादवि
MP04-NY-5627 होंडा ड्रीम युगा

गिरफ्तार आरोपी का पूरा नाम पता – सुनील धुर्वे पिता मंगल सिंह धुर्वे उम्र 20 साल निवासी कारगिल नगर झुग्गी चेतक ब्रिज के पास थाना गोविंदपुरा भोपाल 

सराहनीय भूमिकाः- आरक्षक निर्मल सिंह राजपूत एवं आरक्षक हरेन्द्र सिंह गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है । 

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply