देश भर में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी भरे पत्र में 84 दंगों का बदला लेने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी गोली मारने से की धमकी दी गई है।
फिलहाल, इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुट गई है। पुलिस CCTV फुटेज को खंगाल रही है। बता दें कि 24 नवंबर को संभावित कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे।
धमकी भरे पत्र में सबसे ऊपर वाहेगुरु लिखा
धमकी भरे पत्र में सबसे ऊपर वाहेगुरु लिखा है। पत्र में लिखा है “1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए। सिखों का कत्लेआम किया गया। किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ एक आवाज नहीं उठाई। इंदौर में नवंबर के आखिरी सप्ताह में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे, बम विस्फोट से पूरा इंदौर दौर दहल उठेगा। बहुत जल्दी राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवा दिया जाएगा।”
पत्र में ये भी लिखा गया है कि राजवाड़ा को खास निशाना बनाया जाएगा। पत्र में सबसे नीचे झानसिंह नाम लिखा है।
जिस कागज पर हाथ से धमकी भरे शब्द लिखे हैं, उसमें एक तस्वीर लगी है और नाम अमनदीप सिंह, पिता ज्ञान सिंह उम्र 25 साल, मकान नंबर 52 ब्लॉक नंबर 1 नर्सिंग करनाल जिला करनाल, छपा है।
इंदौर के डीसीपी ने कहा- मामला दर्ज, जांच जारी
इस मामले में इंदौर डीसीपी राजेश सिंह का कहना है कि थाना जूनी क्षेत्र में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर गुरुवार को धमकी भरा पत्र मिला है, इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले को गंभीरता से देखते हुए यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि पत्र की सत्यता कितनी है।
उन्होंने कहा कि धमकी भरा पत्र पोस्ट के जरिए प्राप्त हुआ है। मामला बेहद संवेदनशील है और जो बातें पत्र में लिखी गई है, उन बातों को गंभीरता से देखते हुए पुलिस जांच कर रही है। आगे जो भी कार्रवाई की जाएगी, उसकी जानकारी दी जाएगी।
अरुण यादव ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने उठाई सुरक्षा की मांग
बलिदानी परिवार के एक और सदस्य श्री राहुल गांधी जी को इंदौर में मिली धमकी,राज्य सरकार,गृह मंत्रालय इसे सामान्य घटना के रूप में न ले। मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj से मिलकर @OfficeOfKNath व्यक्तिगत रूप से भेंट कर,कर चुके हैं @rahulgandhi जी की यात्रा की सुरक्षा का अनुरोध।