गांजा डीलर गिरफ्तार, आरोपी पर था 5000 रुपए का ईनाम घोषित

भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच

भोपाल व आसपास के क्षेत्र में गांजे की डिलवरी करने वाला गांजा डीलर गिरफ्तार, आरोपी था 5000 रु का ईनाम घोषित, पूर्व से ही था क्राइम ब्रांच की निगाह में, आरोपी को डीलिंग के बहाने गांजा सहित किया पकडा
• आरोपी फरार होकर खेत में फरारी काटकर कर रहा था
• आरोपी पूर्व ही था क्राइम ब्रांच की निगाह में
• ग्राहक बनकर क्राइम ब्रांच ने गांजे सहित गिरफ्तार
• आरोपी से 5.2 किलो गांजा जप्त
• आरोपी उडीसा से मांगवाता है गांजा
• आरोपी के साथियों को पूर्व में क्राइम ब्रांच द्वारा किया गया है गिरफ्तार

भोपाल 19.2.22 UPDATE/ थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के अप क्र. 25/22 धारा एनडीपीएस एक्ट में अब्दुल खालिद उर्फ गुड्डू पिता अब्दुल हबीब उम्र 45 साल निवासी छोटा बाजार मोमिनपुरा थाना दौराहा जिला सीहोर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु 5000 रु का ईनाम घोषित किया गया था । आरोपी की पतारासी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी गिरफ्तार होने के डर से घर से फरार हो गया है और फरारी के दौरान भी गांजा सप्लाई का काम कर रहा है । थाना क्राइम ब्रांच भोपाल ने आरोपी से ग्राहक बनकर गांजा डीलिंग की बात की । आरोपी कभी समय तक पुलिस को गांजा सप्लाई करने के लिए भटकाता रहा परंतु क्राइम ब्रांच लगातार प्रयास करती रही इसी दौरान कल दिनांक को आरोपी अब्दुल खालिद उर्फ गुड्डू रात्रि में 5 किलो गांजा 50000 रु में गांधी नगर ब्रिज के नीचे लाकर देने को तैयार हुआ । थाना क्राइम ब्रांच एक आरक्षक ग्राहक बनकर तथा टीम के अन्य सदस्य आसपास घेराबंदी के लिए छिपकर आरोपी को इंतजार करने लगे । इसी दौरान एक मोटर साइकिल MP 04 QA 1644 में एक व्यक्ति बैग सहित आया ग्राहक बने आरक्षक के गोपनीय इशारा करते ही टीम ने आरोपी को धर दबोचा अब्दुल खालिद के पास मिले खाखी लाल रंग के बेग की तलाशी ली गई तो बेग में रखी काले रंग की प्लास्टिक की थैली में खाकी रंग के टेप से पैक 5 पैकेट रखे मिले जिन्हे खोलकर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया । गांजे की कुल मात्रा 05.2 किलो पाई गई । मादक पदार्थ गांजा व मोटर साइकिल MP 04 QA 1644 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।
विस्तृत पूछताछ – विस्तृत पूछताछ मे आरोपी अब्दुल खालिद उर्फ गुड्डू ने बताया कि वह पेशे से ड्रायवर है इस कारण कई बार उडीसा माल लेकर गया है इसी दौरान करीब 2 साल पहले उडीसा के गांजा सप्लाई करने वाले से संपर्क हो गया है और उन्ही से सस्ते दामों में गांजा मंगवाता है । खुद पकडे जाने के डर से अपने साथियों दीपक कालरा व आसिफ तथा वाजिद उर्फ मोटा को उडीसा भेजकर गांजा मंगवाता था । इनके आने जाने तक का संपूर्ण खर्च आरोपी द्वारा उठाया जाता था एवं गांजा लाने का भाडा अलग से दिया देता था । दीपक, आसिफ व वाजिद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लगातार उसके घर पर दबिश दे रही थी और नजर रख रही थी इस कारण वह खेत में छिपकर फरार काट रहा था और वहीं से गांजा डीलिंग कर रहा था । आरोपी भोपाल तथा आसपास सप्लाई करता है । आरोपी गांजा खरीदने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तारी आरोपी की जानकारी
क्र. नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय अपराध मे भूमिका रिकार्ड
01 अब्दुल खालिद उर्फ गुड्डू पिता अब्दुल हबीब उम्र 45 साल निवासी छोटा बाजार मोमिनपुरा थाना दौराहा जिला सीहोर अशिक्षित हस्ताक्षर करने योग्य ड्रायवरी साथियों से उडीसा से गांजा मंगवाकर लोकल में सप्लाई करना अप.क्र.25/22 धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्ट

जप्त सामाग्री
• 5. 2 किलो गांजा
• मोटर साइकिल MP 04 QA 1644

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply