चोरी की 20 गाड़ियां बरामद

भोपाल UPDATE. शातिर वाहन चोर बैरागढ़ पुलिस की गिरफ्त में।

2 चोरों को पुलिस ने पकड़ा।

चोरी की 20 गाड़ियां की बरामद।

जप्त हुए वाहनों की कीमत 12 लाख रुपए।

बैरागढ़ क्षेत्र में बना रखा था आरोपियों ने गोडाउन।

चोरी की गाड़ियों को आरोपी रखते थे गोडाउन में।

सस्ते दामों डील कर बेच देते गाड़ी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई।

आरोपियों से पूछताछ जारी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1– पप्पू सूर्यवंशी उम्र 35 साल नि. बैरागढ़ ( आधा दर्जन अपराध है दर्ज)

2– त्रिलोक छावड़ा उम्र 55 साल नि. बैरागढ़ ( 3 अपराध है दर्ज)

उक्त कार्रवाई एसीपी बैरागढ़ अंतिमा समाधिया के निर्देशन में थाना प्रभारी डीपी सिंह और उनकी टीम द्वारा की गई।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply