गर्लफ्रेण्ड पर रुपये खर्च करने के लिये मंदिर में चोरी…  नाबालिक को शाहपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल UPDATE.घटना का विवरण- शाहपुरा हनुमान मंदिर के पुजारी ने थाना शाहपुरा में रिपोर्ट किया कि दिनांक 15.02.2022 दिन मंगलवार को यह शाहपुरा थाना परिसर बने हनुमान मंदिर में पूजा करके मंगलवार होने से प्रातः करीब 11.00 बजे मंदिर की शटर बिना ताला लगाये बंद करके घर चले गये थे । शाम करीबन साढे 05 बजे आकर देखा तो मंदिर की दानपेटी मंदिर के अंदर गर्भ ग्रह में रखी थी तथा दानपेटी का लॉक पीछे से टूटा हुआ था दानपेटी से कुछ नगदी व मंदिर में रखी एक पूजा वाली घण्टी गायब थी, कोई अज्ञात चोर मंदिर से नगदी व पूजा की घण्टी चोरी कर ले गया है । फरि. की रिपोर्ट पर थाना शाहपुरा भोपाल में अज्ञात आरोपी अपराध क्र 128/22 धारा 454, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल माल मुल्जिम की बरामदगी के निर्देश दिये गये । उक्त तारतम्य में थाना प्रभारी शाहपुरा द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर माल मुल्जिम की पतारसी करायी गयी तथा पुलिस टीम द्वारा करीब 30-35 स्थानों पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तथा सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से पुलिस बदमाश के घर तक पहुंच गयी और उसे पकडने में सफलता हासिल की । पुलिस ने नाबालिक बालक को घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मो.सा. एमपी 04 एमएम 7446 सहित हिरासत में लिया तथा भरोसे में लेकर पूंछताछ किया तो वह बताया कि वह पहले भी एक बार मंदिर में दर्शन करने के लिये आया था तभी से उसकी नजर मंदिर की दानपेटी पर थी, उसके बाद वह दुबारा घटना दिनांक को दर्शन करने शाहपुरा मंदिर में आया तथा मंदिर की दानपेटी में रखी राशि को चोरी करने के लिये वह मंदिर दर्शन का बहाना बनाकर मंदिर के गर्भ ग्रह में घुस गया, वह पहले से ही अपने साथ में लोहे की प्लास लेकर आया था और प्लास से दानपेटी का लॉक तोडकर उसमें रखी नगदी चोरी किया तथा वहीं पर मंदिर में रखी पीतल घण्टी जिसकी बनावट बहुत सुंदर थी इसलिये उसने घण्टी भी चोरी कर लिया था । विधि विरूद्ध बालक से घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर सायकल, घटना वक्त पहने कपडे शर्ट पेंट, दानपेटी तोडने के लिये प्रयोग किया गया प्लास, एक पूजा की पीतल घण्टी व 1850 रू. नगदी जप्त कर विधि विरूद्ध बालक उम्र 17 साल को गिरफ्तार किया गया है ।

विधि विरूद्ध बालक द्वारा चोरी की गयी शेष राशि अपने पडौस में रहने वाली गर्लफ्रेण्ड को प्रभावित करने के लिये उसे अपने साथ घुमाने तथा खान-पान में खर्च कर देना बताया है । विधि विरूद्ध बालक ने इसके अतिरिक्त दिनांक 17.02.2022 को वंदना नगर कोलार स्थित मंदिर से भी चोरी करना स्वीकार किया है जिसके संबंध में थाना कोलार में अपराध क्र 141/22 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध है जिसमें थाना कोलार पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है । अन्य मामलों में पूंछताछ जारी है ।

नोटः- विधि विरूद्ध बालक उम्र करीबन 17 साल 02 माह जो कक्षा 10वीं का छात्र है तथा उसका पिता न्यू मार्केट हनुमान मंदिर के पास मोबाइल एसेसीरिज की दुकान पर काम करता है तथा नाबालिक पडौस में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेण्ड पर खर्च करने व उसे प्रभावित करने के लिये मंदिरों में चोरी करता था ।

जप्त मशरूकाः- नगदी करीब 1850 रू., एक प्लेटिना मो.सा., घटना वक्त पहने कपडे, घटना में प्रयुक्त प्लास, एक पूजा की घण्टी तथा थाना कोलार के अपराध में चोरी गया मशरूका ।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रआर कन्हैयालाल यादव, प्रआर महेन्द्र चौकसे, प्रआर मानवेन्द्र सिंह, आऱ. अतुल तिवारी, आर. शिव कुमार, आर. सुनील रावत, आर. विपिन जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply