OLX पर कम कीमत में आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन उपलब्ध कराने का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

 आरोपीगण कम कीमत में आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन बेचने के नाम पर करते थे ठगी।
 ओ.एल.एक्स पर कम कीमत में आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन उपलब्ध कराने वालेे विज्ञापन पर खुद का मोबाईल नम्बर दिया करते थे।
 मोबाईल नम्बर पर संपर्क करने वाले ग्राहकों को ई-मेल पर आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन के फोटो के साथ बिल की फोटो भी भेजते थेे।
 ग्राहकों को विश्वास दिलाने के लिए ग्राहकों के नाम पर फर्जी सस्ते बिल बनाकर भेजते थे।
 ग्राहको से आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन की डिलेवरी के समय विभिन्न चार्जेज जैसे पिन कोड पर डिलेवरी उपलब्ध न होने, गेट पास, डिलेवरी चार्जेस आदि के नाम पर एंेठते थे मोटी रकम।
 पैसा अपने फर्जी एकाउन्ट में ऑनलाईन मंगाते थे।
 2020 से अभी तक विभिन्न राज्यों के सैकडो लोगों को बना चुकें है, ठगी का शिकार।

भोपाल UPDATE.22 फरवरी 2022- वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध)- श्रीमान् अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री शैलेंद्र सिंह चैहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त ( सायबर ) श्री अक्षय चैधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा व्स्ग् पर कम कीमत में आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन उपलब्ध कराने का विज्ञापन देकर सम्पूर्ण देश के सैंकडांे लोगो से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को सायबर क्राइम भोपाल की टीम ने किया गिरफ्तार।

घटनाक्रमः फरियादी निर्मित निगम निवासी- शिवा अपार्टमेन्ट दानिश कुंज कोलार भोपाल द्वारा ओ.एल.एक्स पर कम कीमत में आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन खरीदते समय 194233/-रू की ठगी के संबंध में लिखित शिकायत आवेदन क्रं.- एल सी-3043/2021 दिनांक 10/12/2021 को सायबर क्राईम भोपाल में प्राप्त हुआ। जिसमें जांच उपरान्त अज्ञात मोबाईल नम्बर व खाता धारक के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 23/22 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

तरीका वारदातः- आरोपी ओ.एल.एक्स पर कम कीमत में आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन उपलब्ध कराने का विज्ञापन देते थे। संपर्क हेतू विज्ञापन पर दिए गए मोबाईल नम्बरों पर जब ग्राहको द्वारा आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन खरीदने के लिए संपर्क किया जाता था तब आरोपी द्वारा ग्राहको को आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन मोबाईल के फोटो एवं ग्राहक के नाम पर फर्जी बिल तैयार कर भेजते थे जिससे फरियादी को आरोपी की बातों पर भरोसा हो जाता था। आरोपियों द्वारा ग्राहकों के भरोसे का फायदा उठाकर, ग्राहकों से पिनकोड पर डिलेवरी न होना, गेटपास, डिलेवरी फीस एवं अन्य चार्जेस आदि के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते थे, तथा फोन भी डिलेवर नहीं करते थे तथा ग्राहक का फोन रिसीव नहीं करते एवं उनसेे कोई भी संपर्क नहीं करते थेे उक्त रकम को बैंक खातों में जमा कराते है तथा एटीएम के माध्यम से नगद आहरण कर लेते थे।

पुलिस कार्यवाहीः- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा शिकायत आवेदन पत्र पर अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से गाजियाबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 05 मोबाईल फोन मय सिम, 02 डेबिट कार्ड एवं 06 सिमकार्ड को जप्त किया गया हैं । आरोपी द्वारा घटना में प्रयोग किये गये बैंक खातों के बारे में विवेचना व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।

पुलिस टीमः- निरीक्षक अशोक मरावी, सउनि पी. चिन्ना राव, प्र.आर. 2071 मंयद चैहान, आर 2025 अंकित मिश्रा, आर. 1848 अंकित सिंह, आर. 4113 राघवेन्द्र दांगी, आर. 4021 उदित एंव म.आर. 1400 प्राची हरिनखेरे।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

क्र. नाम पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड

1 शाहरूख अख्तर पिता शमीम अख्तर उम्र 29 साल निवासी- बेब सिटी गाजियाबाद उ.प्र. ग्रेज्युएट ओ.एल.एक्स पर कम कीमत में आई.फोन कम्पनी के मोबाईल फोन उपलब्ध कराने का विज्ञापन देकर ठगी करना। जानकारी प्राप्त की जा रही है।

एडवायजरी

वर्तमान में सायबर ठगो द्वारा ओएलएक्स तथा अन्य सामान खरीदने व बेचने वाली मोबाईल एप्लीकेशन एंव साईट्स पर फर्जी लुभावना विज्ञापन दिया जाता है, जिसके लालच में आकर ग्राहक इनसे संपर्क कर सायबर ठगी का शिकार हो जाते है। इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए हमेशा आॅफिशियल व रजिस्टरर्ड ब्रांड स्टोर से ही खरीददारी करे तथा जिस सोशल पेज या वेवसाईट से आप खरीददारी कर रहे हैे उसकी विश्वसनीयता एवं सत्यता की जांच कर लेना चाहिए।

निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-

 आॅफिशियल व रजिस्टरर्ड ब्रांड स्टोर से ही खरीददारी करे।
 सामान खरीदने व बेचने वाले सोशल पेज, मोबाईल एप्लीकेशन एंव साईट्स से खरीददारी करते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए।
 कम कीमत व लुभावने आॅफर देने वाले फर्जी विज्ञापनों से बचें।
 लुभावने फर्जी विज्ञापन में सामान की कम कीमत देकर लालच में ना आएं सामान की वास्तविकता एवं सही कीमत की जानकारी प्राप्त करें तथा हमेशा सतर्क रहें।
 हमेशा याद रखें, सतर्कता ही सुरक्षा है।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply