


दो बच्चियों की दुःखद मौत, एक इलाज जारी
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृतकों बच्चियों के परिजनों के लिए ₹4-4 लाख और गंभीर घायल आर्थिक मदद
दमोह – जिले से बड़ी दुःखद घटना सामने आई दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में घास पूस की झोपडी में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से तीन बच्चे बुरी तरह जल गए सभी को दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है, तो वहीं एक बच्ची का 90 फीसदी जले होने पर इलाज जारी है। गोविंद आदिवासी नाम का शक़्स खेत में मजदूरी का काम करता था जो खेत में सिंचाई कर रहा था परिवार सहित खेत में ही झोपडी बनकर रहता था,बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से चिंगारी ने घास पूस की झोपडी को दहका दिया जिसमें खेल रहीं तीन मासूम बच्चियों को आग ने अपनी गिरफ्त में ले लिया,तीन में से दो बच्चियों की मौत हो गई और एक जिंदगी की जंग लड़ रही है। घटना की जानकारी लगते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुःख जताया है उन्होंने कहा मासूम बच्चियों के असमय काल कवलित होने एवं एक बच्ची के गंभीर रूप से जलने का समाचार हृदय विदारक है। इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृतकों बच्चियों के परिजनों के लिए ₹4-4 लाख और गंभीर घायल बच्ची के लिए आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
You must be logged in to post a comment.