

दमोह। दमोह नगरपालिका से अब तक आम जनता परेशान थी लेकिन अब तो हद ही हो गई कि वार्ड के पार्षद भी खासे परेशानी महसूस करने लगे पार्षदों की नाराज़गी इस कदर बड़ी की वह सभी इस्तीफा देने पर आमादा हो गए। पार्षदों की नाराज़गी की वजह नगरपालिका में परिषद की बैठक का ना होना बताया गया साथ ही वार्ड पार्षदों के वार्डों के कार्य पूरे ना होंना भी एक वजह है।
नाराज पार्षद अब परेशान होकर जिले के मुखिया दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर से गुहार लगाने जा पहुँचे साहब अब हमें नहीं चाहिए पार्षदी वार्ड के लोग अब गालियां देने लगे वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं होंगे तो आम नागरिकों के गुस्से और नाराजगी वार्ड पार्षदों को भुगतनी पड़ती है इसी बात को लेकर भाजपाई और कांग्रेसी पार्षदों ने एक राय होकर कलेक्टर के समक्ष अपनी नाराज़गी जाहिर करदी पार्षदों ने कहा कि नगरपालिका के सीएमओ सिर्फ बातें करने में माहिर हैं दूसरा वार्डों के कोई भी कार्य नहीं किये जा रहे । सभी वार्ड पार्षदों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि काफी समय हो गया यहाँ परिषद की बैठक भी नहीं बुलाई जाती सब अधिकारी मनमर्जी से नगरपालिका चला रहे हैं और वार्डों में गालियां हम पार्षदों को सुन्नी पड़ती हैं । इससे तो बेहतर है कि अब सभी पार्षद कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंप दें । इसी नाराज़गी को लेकर समस्त वार्ड पार्षद मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को एक लिखित आवेदन देते हुए ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही की माँग की ।

इनका कहना है
पार्षदों ने यहाँ आकर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि परिषद की बैठक नहीं हुई काफी समय से उनके आवेदन को लिया गया है और जो भी विधिवत कार्यवाही होगी बराबर की जायेगी ।
सुधीर कोचर – कलेक्टर दमोह
जबलपुर नाका से पॉलिटेक्निक कॉलेज तक सड़क किनारे से हटेगा अतिक्रमण, अधिकारियों ने किया निरीक्षण


दमोह। दमोह शहर के जबलपुर नाका से लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर सहित सड़क किनारे लोगों द्वारा रखे गए टपरे और दुकानदारों द्वारा फैलाये गए सामान चार पहिया वाहन सहित अन्य तरह से किये गए अतिक्रमण को दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस कप्तान श्रुत कीर्ती सोमवंशी के निर्देश पर यातायात विवस्था बनाने अतिक्रमण हटाए जाने के पहले सड़क पर प्रशासनिक अमला पैदल चलकर निरीक्षण किया इस अवसर पर एसडीएम आर एल बागरी के नेतृत्व में तहसीलदार मोहित जैन ,सीओ पूनम पाण्डे यातायात प्रभारी श्री मार्को सहित स्थानीय सरपंच जयपाल यादव ने इस दौरान सड़क किनारे सभी दुकानों और पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने वाले टपरे हटाने को लेकर निरीक्षण किया ।
You must be logged in to post a comment.