बजट में मध्यम वर्ग को नही मिली कोई राहत और डिजिटल संपत्ति पर सर्वाधिक 30 फीसदी टैक्स, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वर्ष 2022 का आम बजट पेश किया। इसके बाद कई लोग सोशल मीडिया पर चल रहे केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कुछ मजाकिया प्रतिक्रियाओं और मीम्स के रूप में ऐसा भी कर रहे हैं। दरअसल माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऍप पर हैशटैग #Budget2022 भी ट्रेंड कर रहा है। कई लोग हैशटैग का इस्तेमाल कर मजेदार कू भी कर रहे हैं।
कुछ विशेषज्ञ इसे आम लोगों का बजट बता रहे हैं तो कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यह देश हित और देश की माली हालत को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है। इस बजट को लेकर इंटरनेट भी खूब व्यस्त रहा और सोशल मीडिया यूजर्स ने बजट को लेकर कई फनी मीम्स भी शेयर किए।
वहीं, मध्यम वर्ग के इनकम टैक्स में कोई भी छूट ना दिए जाने पर हिंदी फिल्मों के कुछ दृश्यों और चुटकुलों के साथ लोग बजट पर अपनी राय रख रहे हैं।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बजट 2022 में क्रिप्टोकरेंसी हस्तांतरण पर 30% कर लगाने की सरकार की योजना पर अपने विचार साझा किए।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply