
भोपाल UPDATE. हर व्यक्ति का एक सपना होता है की उसका खुद का एक घर हो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान यह सपना पूरा करने में लगातार प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आज मध्य प्रदेश में 5 लाख 21 हजार परिवार को गृह प्रवेश कराए जाएंगे।मध्यप्रदेश में 30 लाख से अधिक आवास स्वीकृत हैं। जिसमें से 24 लाख से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास मध्यप्रदेश में रंग ला रहे हैं। अति पिछड़ी जनजातियां जिन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का पक्का मकान होगा, ऐसी बैगा, सहारिया एवं भारिया के लिए विशेष रुप से आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिन लोगों को आज आवास प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने जीवन में नहीं सोचा था कि हमारे खुद के पक्के मकान होंगे। देश के प्रधानमंत्री जब भी कोई योजना देश में लागू करते हैं, तो उसमें मध्य प्रदेश बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और उस योजना को मूर्त रूप देने के लिए अपना 100% परिणाम देता है। देश में लागू कई योजनाओं में मध्यप्रदेश नंबर एक है। यह सब संभव हो पाया मध्य प्रदेश के विजनरी और प्रदेश की तरक्की की ललक मन में लेकर चलने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान के कारण। सरकार जिस तेजी से ग्रामीण क्षेत्र में आवास के निर्माण कर रही है, उसमें 2024 तक सबको आवास का सपना पूरा हो सकता है। पहले नल जल योजना के तहत हर ग्रामीण के घर स्वच्छ जल पहुंचे, उसके लिए सरकार ने निरंतर कदम उठाए और उसके परिणाम दिखाई देने लगे हैं। पूर्व में सरकार द्वारा इज्जत घर शौचालय का निर्माण किया गया था। अब पक्के घर बनाकर सरकार ग्रामीणों को दे रही है और उनका सपना पूरा कर रही है। अभी कुछ दिन पूर्व शहरी आबादी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों में गृह प्रवेश कराया गया था। शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र सशक्त बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, मकान, स्कूल अस्पताल और अब आवागमन के लिए बसों की ग्रामीण परिवहन के तहत व्यवस्था की जा रही है। समय पर बिजली पानी उपलब्ध हो सके, उसकी मॉनिटरिंग निरंतर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करते हैं। जिसके परिणाम दिखाई देने लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आज तरक्की के नए दरवाजे खुल गए हैं। व्यक्ति का सबसे बड़ा सपना एक सुंदर आवास हो उसका अपना। मोदी और शिवराज के कारण यह संभव हो पा रहा है। इसीलिए देश और प्रदेश की जनता कहती है – मोदी – शिवराज हैं तो सब संभव है।