
भोपाल: सीहोर जिले के रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ सड़क हादसा हो गया. MP के सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की उत्तराखंड के हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा चल रही है. जानकारी के अनुसार वे कथा स्थल पर जा रहे थे तभी मार्ग में कार हादसा हो गया. हालांकि राहत की बात ये है कि हादसे में पंडित मिश्रा सहित सभी लोग सुरक्षित है.
हादसे के बाद प्रदीप मिश्रा ने कथा स्थल पर पहुंचकर शिव महापुराण की कथा भी शुरू कर दी. पंडित मिश्रा ने खुद के स्वस्थ और कुशल होने की जानकारी दी. इस हादसे से उनके भक्तजन काफी डर गए थे लेकिन उनके सकुशल होने की खबर सुन उन्होंने राहत की सांस ली.