UPDATE MPCG…..शिव का ऐलान, अग्निवीर जवानों को पुलिस भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता ¤राकेश शर्मा

भोपाल। देश के युवाओं को भारतीय सेना से जुड़ने, देश की सीमाओं की रक्षा करने और भारत माता की एकता और अखंडता की रक्षा करने के लिए अग्निपथ योजना प्रारंभ करने का ऐलान किया गया।
सेना से युवाओं को जोड़ने के लिए योजना में 17 वर्ष से 21 वर्ष के युवाओं में जोश, उर्जा और कुछ करने की ललक होती है। इस योजना के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटिस: बधाई एवं धन्यवाद दिया। साथ ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी बधाई दी। इस सेवा के माध्यम से युवा भारत माता की सीमाओं की रक्षा करेंगे, बल्कि 45 हजार जवानों को देश की सेवा के लिए अवसर के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा। मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे इस सेवा के अंतर्गत भर्ती के लिए आगे आएं, परीक्षा दें और सफल हों, देश की सेवा करें, देश की सीमाओं की रक्षा करें और अपने जीवन को सफल और सार्थक करें, अपने परिवार और देश प्रदेश का मान बढ़ाएं। 4 साल के बाद ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होंगे जिन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। उन्हें हम मध्य प्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा में प्राथमिकता देंगे। भारतीय सेना भारत का गौरव और देशवासियों का अभिमान है। सेना के जवान हमारे हीरो रोल मॉडल हैं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस पहल की चारों तरफ सराहना हो रही है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply