अज्ञात सेनानियों के संघर्ष पर ग्वालियर के 92000 नौनिहालों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख रचा इतिहास

अब 31 दिसंबर तक जमा होंगे पत्र, जिले के एक लाख से अधिक नौनिहाल करेंगे सूर्य नमस्कार

ग्वालियर UPDATE MPCG. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गतअज्ञात क्रांतिकारियों के बारे ग्वालियर जिले के 92000 से अधिक नौनिहालों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख इतिहास रच दिया है। आजादी का अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि ग्वालियर जिले में डाक विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग द्वारा चलाए गए अभियान में 40000 पोस्टकार्ड लिखने का लक्ष्य रखा गयाथा, परंतु ग्वालियर जिले के शासकीय अशासकीय विद्यालयों ने 92600 से अधिक पत्र क्रय कर इतिहास रच दिया है। श्री चाकणकर ने बताया कि 50000 से अधिक पोस्टकार्ड पोस्ट ऑफिस में जमा कराए जा चुके हैं। श्री चाकणकर ने बताया कि पोस्टकार्ड अपलोड करने तथा पोस्टकार्ड पोस्ट ऑफिस में जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है अतः शेष विद्यालय अपने यहां के पोस्टकार्ड शीघ्र जमा कराएं । जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने बताया कि इसअभियान में केंद्रीय विद्यालयों नवोदय विद्यालय के साथ-साथ सीबीएसई एवं राज्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल के कक्षा 4 से 12वीं तक की विद्यार्थियों ने भाग लिया। तथा दो विषयों ‘ स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक’ और ‘2047 में मेरे सपनों का भारत’ विषय पर पोस्टकार्ड लिखकर माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखे गए हैं। । जिला शिक्षा अधिकारी श्री जोशी ने कहा कि समस्त स्कूल प्राधिकारी 31 दिसंबर तक सभी प्रविष्टियों को जांच करने के उपरांत सर्वोत्तम विचारों वाले अधिकतम 10 पोस्ट कार्डो की सूची तैयार करेंगे इन सर्वश्रेष्ठ दस सर्वश्रेष्ठ पोस्ट कार्ड को स्कैन करके MyGov पोर्टल स्कूल द्वारा अपलोड किया जाएगा। श्री जोशी ने बताया कि स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग(एससीईआरटी) पोर्टल पर की गई इन 10 प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्टेड करेगा तथा सीबीएसई और स्टेट बोर्ड की संयुक्त सूची से 75 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को जनवरी 2022 के तीसरे या चौथे सप्ताह में अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीबीएसई के माध्यम से भेजेगा। एक लाख से अधिक नौनिहाल करेंगे सूर्य नमस्कार ग्वालियर जिले के एक लाख से अधिक नौनिहाल सूर्य नमस्कार करेंगे। इस संबंध में ग्वालियर जिले में आवश्यक प्रशिक्षण तथा मॉनिटरिंग हेतु विकासखंड स्तर पर दल गठित कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी द्वारा कल डबरा विकासखंड के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री पिपरोलिया,विकास खंड योग प्रभारी श्री जयदयाल शर्मा भी उपस्थित थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply