UPDATE MPCG.. हो गया भूमि पूजन, हरदा आएंगी जया किशोरी जी

श्रीमद् भागवत कथा के लिए ………..


कृषि मंत्री कमल पटेल ने सपरिवार किया विधिवत भूमि पूजन……


भोपाल/हरदा UPDATE MPCG।ख्यातनाम कथा वाचिका जया किशोरी के मुखारबिंद से हरदा में 07 से 13 दिसंबर तक होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन स्थल का गुरुवार की सुबह कृषि मंत्री कमल पटेल ने सपरिवार विधि विधान से भूमि पूजन किया। ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा, मां नर्मदा के आशीर्वाद के लिए नर्मदा अष्टक के साथ मां की पूजा अर्चना, गौ माता , विधिवत कन्या पूजन और भगवान आशुतोष रिद्धनाथ, भिलट देव महाराज व सभी गुरुजन से मंत्री पटेल ने सपरिवार प्रार्थना की कि संपूर्ण कार्यक्रम आप सब के आशीर्वाद से बिना किसी विघ्न बाधा के संपन्न हो।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply