
बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है. इंदौर और मंडीदीप में सुबह आयकर विभाग की छापामार दलों ने सर्चिंग शुरू की.
बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है. इंदौर और मंडीदीप में सुबह आयकर विभाग की छापामार दलों ने सर्चिंग शुरू की. इनकम टैक्स की टीम रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी हुई गाड़ी से पहुंची. सभी गाड़ियों में इंदौर का नंबर लगा हुआ है.
राजधानी भोपाल में आज सुबह छह बजे आयकर टीम ने छापेमारी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई आयकर विभाग ने बंसल ग्रुप के ठिकानों पर की गई है. शुक्रवार सुबह छह बजे विभाग की टीम बंसल ग्रुप के सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां पहुंची. आयकर टीम ने एक साथ ग्रुप के भोपाल, मंडीदीप और महू में छापेमारी की है. बता दें कि बंसल ग्रुप ने ही राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का काम किया है