ऋचा चड्डा के बयान से गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा नाराज, एफआईआर दर्ज होगी
कहा- सेना का सम्मान करना सीखे,रील लाइफ और रियल लाइफ में होता हे अंतर
भोपाल. UPDATE MPCG.। अभिनेत्री ऋचा चड्डा के सेना के खिलाफ दिए बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मंत्री ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने कहा है कि ऋचा के खिलाफ शिकायत मिली है इसका परीक्षण करने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।उन्होंने अभिनेत्री को नसीहत देते हुए कहा कि वह सेना का सम्मान करना सीखे,वह सेना है, सिनेमा नही ।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने सेना को लेकर जो बयान दिया है उसने देश के राष्ट्र भक्तो को आहत किया है। ऋचा जी वह सेना है सिनेमा नही। कभी माइनस 30 डिग्री, 45 डिग्री में रहकर कर तो देखो कभी लू के थपेड़ों के बीच 45 डिग्री तापमान में काम करके तो देखो सेना का श्रम और बलिदान समझ में आ आएगा। रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता हे,वह सेना हे सिनेमा नही कि मुंह उठाया और कुछ भी बोल दिया । सेना का सम्मान करना सीखे ऋचा जी।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि ऋचा चड्डा के बयान से राष्ट्र भक्तो को पीड़ा पहुंची है। वैसे भी अभिनेत्री ऋचा के टुकड़े टुकड़े वाली मानसिकता जग जाहिर है । बिटिया श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए गए मगर उनकी जुबान से एक शब्द नही निकला । लेकिन जहा देश और सेना के खिलाफ बोलना हो तो सबसे आगे वह ही दिखाई देती है ।सही कहा गया है जैसा खाए अन्न वैसा हो मन । जिन लोगो की संगत में वह है तो मानसिकता तो टुकड़े टुकड़े वाली ही रहनी है ।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि ऋचा चड्डा के सेना के खिलाफ बयान कि शिकायत मिली है। इस मामले को लेकर हम भी गंभीर है। शिकायत का परीक्षण कराया जा रहा है।कानूनी राय लेकर इस मामले में एफआईआर कराई जाएगी ।
गौरतलब है कि पीओके संबधी बयान पर ऋचा चड्डा ने गलवान का जिक्र कर ट्वीटर पर विवादित पोस्ट की थी। जिसके बाद ही बवाल मचा हुआ है।