दुस्‍साहस की पराकाष्‍ठा है कांग्रेस का वचन पत्र : पाराशर
– कांग्रेस ने लिख‍ित में झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है….

ग्‍वालियर UPDATE। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्‍द्र पाराशर ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र बनाम चुनाव घोषणा पत्र बनाम धोखा पत्र को दुस्‍साहस की पराकाष्‍ठा बताया है। बार-बार झूठ बोलने का ऐसा अपराध केवल कांग्रेस ही कर सकती है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री पाराशर ने कहा है कि लोकतंत्र के इतिहास में कमलनाथ जी के नेतृत्‍व में कांग्रेस ने ही ल‍िखित में झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है। मध्‍यप्रदेश की जनता को यह अच्‍छी तरह याद है कि पिछले विधानसभा चुनाव के पूर्व भी हूबहू वचन पत्र जारी किया गया था लेकिन सरकार बनते ही चंद दिनों के भीतर वह वचन पत्र कचरे के ढेर में फेंक दिया गया और जितने वादे किये गए थे उनके ठीक विपरीत कमलनाथ सरकार ने काम करना शुरू कर दिए। जिस पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने दस दिन के भीतर दो लाख तक की कर्जमाफी नहीं करने पर मुख्‍यमंत्री बदलने की बात कही थी उस पार्टी ने 15 महीने तक एक भी किसान का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया। एक भी युवा को 4 हजार रुपए का बेरोजगारी भत्‍ता नहीं दिया गया। एक भी पंचायत में गोशाला द‍िखाई नहीं दी। जिस वचन पत्र में पेट्रोल-डीजल के दाम तुरंत प्रभाव से कम करने की बात कही गई थी, उसी वचन पत्र के आधार पर बनी सरकार ने पहले ही दिन डीजल पर पांच रुपए बढ़ाने का अपराध किया था।
श्री पाराशर ने कहा कि कांग्रेस ने जो तमाम वादे मध्‍यप्रदेश की जनता से किए उनमें से एक भी पूरा करने की भावना इस पार्टी के अंदर नहीं है। क्‍योंकि हांडी का चावल 15 महीने में सबने देखा है कि एक ऐसी सरकार मध्‍यप्रदेश को मिली जिसने गरीबों की सारी योजनाएं बंद करने का सिलसिलेवार सामाजिक अपराध किया। लगभग ढाई लाख प्रधानमंत्री आवास कमलनाथ सरकार ने लौटाये, लाड़ली लक्ष्‍मी योजना, संबल योजना, कन्‍या विवाह योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी असंख्‍य भाजपा सरकार की गरीब कल्‍याण की योजनाओं को बंद करने का अपराध कमलनाथ सरकार ने किया। कमलनाथ जी और कांग्रेस को समझ लेना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। मध्‍यप्रदेश की जनता दूध की जली है, वह छाछ भी फूंक-फूंककर पीयेगी। मध्‍यप्रदेश का मतदाता अब कभी वह दुस्‍वप्‍न नहीं देखना चा‍हता, जिसमें एक मंत्री दूसरे बड़े नेता को शराब और रेत माफ‍िया कहता हो। दूसरा मंत्री खुलेआम बताता हो कि अवैध रेत खनन इसलिए नहीं रुक पा रहा है क्‍योंकि पैसा ऊपर तक जाता है।
उन्‍होंने क‍हा कि जिस कांग्रेस की सरकार के माथे पर वंदे मातरम बंद करने का कलंक लगा हो, जिस सरकार के मुखिया ने मुख्‍यमंत्री रहते हुए संविधान का हिस्‍सा बन चुके सीएए कानून के विरुद्ध रैली में भाग लिया हो, जिस सरकार ने सरेआम मंदिरों से लाउडस्‍पीकर उतरवाने और मंदिरों की जमीने बेचने का षडयंत्र रचा हो, उस कांग्रेस को भविष्‍य में कभी भी सत्‍ता में आने का अध‍िकार नहीं है। कमलनाथ की सरकार वह सरकार थी जिसने महाकाल महाराज का रास्‍ता रोकने वालों को खुलेआम संरक्षण दिया और उसका विरोध करने वालों पर एनएसए लगाए। अगर वह सरकार पूरे पांच साल रहती तो शायद यह प्रदेश फिर से अंधकार, अपराध, भ्रष्‍टाचार और विनाश की राह पकड़ जाता।
श्री पाराशर ने कहा क‍ि हाथ कंगन को आरसी क्‍या और पढ़े ल‍िखे को फारसी क्‍या। मध्‍यप्रदेश की जनता कांग्रेस के पाप भूली नहीं है, इसलिए उनका आज का वचन पत्र जनता ने धोखा पत्र ही माना है। अब प्रदेश क‍िसी कपटपूर्ण प्रयास की भेंट चढ़ने वाला नहीं है। मध्‍यप्रदेश में श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्‍व में भाजपा की एक कल्‍याणकारी, विकासोन्‍मुखी और सांस्‍कृतिक प्रतिमानों की स्‍थापना करने वाली सरकार काम कर रही है। जनता फ‍िर से गरीब कल्‍याण के एजेंडे पर काम करने वाली भाजपा को ही सत्‍ता में लाना चाहती है, क्‍योंकि उसे ठीक से पता है सफेद क्‍या है और काला क्‍या है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief