
• सुनील मालाकार
खिरकिया, UPDATE. दैनिक जयहिन्द न्यूज. नगर के मंडी प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक बाबा, विशेष अतिथि रामाधार दरबार, आमंत्रित अतिथि मांगीलाल सोमगांव ,अमरसिंह देवड़ा ,बादामिलाल मौर्य,चम्पालाल कासदे छुरिखाल,विलसन उइके मौजूद थे। कार्यक्रम में आदिवासियों की संस्कृति जंगल जमीन ,स्वास्थ्य व शिक्षा के बारे में अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। टीआर चौहान द्वारा आदिवासियों को शिक्षा के साथ ही नौकरी के पीछे न भागते हुए स्वरोजगार के अवसर तलाशने पर बल दिया गया। पांचवी अनुसूची,पैसा एक्ट,वनाधिकार कानून आदि के बारे में चर्चा कर शराब का सेवन नहीं करने हेतु कहा गया। कार्यक्रम को श्रीकिशन उइके, श्रीराम उइके,सुमेर उइके,विलसन उइके, भलावी, नेमीचंद कासदे, बीएस मोहानिया ने सम्बोधित किया।UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.