भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के सुखद, समृद्ध जीवन की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि गणतंत्र की भावना के अनुरूप सभी को सामाजिक, आर्थिक न्याय के समान अवसर और न्याय सुनिश्चित होगा। लोकतांत्रिक गणराज्य की भावना से कार्य कर गणतंत्र की प्रासंगिकता सार्थक करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र की स्थापना के साथ संविधान ने अधिकार प्रदत्त किये हैं। अधिकारों का उपयोग करने के साथ हर देशवासी से अपेक्षा की गई है कि वह अपने अधिकारों के साथ कत्र्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहें। हमारे किसी भी कृत्य से राष्ट्रीय अखंडता, संप्रभुता और सदभाव पर आंच नहीं आना चाहिए। श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि संविधान ने हमें अधिकार संपन्न बनाया है, लेकिन अधिकारों का उपयोग भी विवेकपूर्ण हो जिससे किसी भी व्यक्ति, पंथ को क्षति न पहुंचे। भारतीय गणतंत्र और उसके संविधान का स्वरूप जिस तरह समावेशी है, हम सब गर्व करते हैं। |
2 Comments
A WordPress Commenter
(November 30, 2017 - 12:21 am)Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.
pj pankaj
(January 24, 2018 - 1:20 pm)so nice.