छत्तीसगढ़ अपडेट

रायपुर। जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए अब शहरों में इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर जोर दिया जा रहा है। इस कड़ी में नगर निगम रायपुर भी प्रयोग करने की तैयारी में है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर में इलेक्ट्रानिक-रिक्शा के बाद अब इलेक्ट्रानिक-व्हीकल पर काम होगा। इसके पहले शहर में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। ऐसे युवा, जो कि इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर कोई सॉफ्टवेयर या डिजाइन बना रहे हैं, उन्हें भी यहां रोजगार के अवसर मिलेंगे। विशेषज्ञों की मानें तो यदि शहर में ही इलेक्ट्रिक बसें या कैब चलाई जाए तो अधिकतम 15 प्रतिशत तक प्रदूषण कम हो सकता है। शहर में पहले से ही ई-रिक्शा चल रहे हैं, लेकिन वे नाकाफी हैं। प्रदूषण व पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो पेट्रोल व डीजल चलित वाहनों से निकलने वाले धुएं से जो प्रदूषण होता है, वह प्रदूषण में 20 से 25 प्रतिशत साझेदारी करता है।ऐसे में यदि पेट्रोल व डीजल चलित वाहनों की जगह शहर में इलेक्ट्रिकल बसें, कारें, कैब आदि चलाया जाए तो प्रदूषण का स्तर बिल्कुल कम हो जाएगा। नगर निगम कमिश्नर रजत बंसल के मुताबिक स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिकल व्हीकल को जगह दी जाएगी, इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए फिलहाल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

रायपुर. आसान नहीं है भाजपा की चुनावी डगर. कांग्रेस के अलावा अजीत जोगी भी है बड़ी चुनौती. दिल्ली को भी रमन सरकार की चिंता.