केंद्रीय मंत्री तोमर और हर्षवर्धन से मालू ने चर्चा की, मुख्यमंत्री से भी किया अनुरोध
इंदौर UPDATEMPCG/ खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री गोविन्द मालू ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि देश में अन्य राज्यों से पलायन कर घर लौट रहे मजदूरों को उनके क्षेत्र के निकटवर्ती स्कूल, कालेजों के खाली भवनों में रखा जाए और वहीं उनके भोजन की व्यवस्था भी करें। उनके इस सुझाव पर आज प्रदेश के आदिवासी विकास आयुक्त ने आदेश कर दिए हैं। श्री मालू ने बताया कि इस बारे में उनकी केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर से दूरभाष पर चर्चा हुई थी और सुझाव प्रधानमंत्री तक पहुँचाने का अनुरोध किया गया था।यही अनुरोध प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी से भी किया जा चुका था। इसके अलावा श्री मालू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन से चर्चा कर कहा कि चिकित्सकों की उपलब्धता के लिए जिन्होंने एमबीबीएस करके पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के लिए आवेदन किया है, ऐसे करीब एक लाख डॉक्टरों को में एडमीशन देने से पहले उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है! इस प्रयास से 50 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स उपलब्ध हो सकते हैं।बाद में ऐसे डॉक्टर्स को पीजी में प्राथमिकता से एडमीशन दिया जाए। JAIHINDNEWS
You must be logged in to post a comment.