
बेख़ौफ़ नादान… ना जान ना चालान की परवाह फर्राटे से दौड़ा रहे हैं बाइक


औबेदुल्लागंज। औबेदुल्लागंज में अजीब सा साउंड बनाते हुए फराटे से शान की सवारी समझकर बाइक दौड़ा रहे हैं बच्चे। ना जान की परवाह न चालान का डर। यातायात पुलिस भी मूकदर्शक बनकर यह सब देख रही है। बच्चों की बाइक पर धमाचौकड़ी किसी की जान भी ले सकती है। हालाकि, पुलिस अब एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।
टीआई ओबैदुल्लागंज भारत प्रताप सिंह का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे बाइक चालक और सवार बच्चों को ना केवल समझाइश दी जा रही है बल्कि उनके माता-पिता को भी हिदायत दी जा रही है। आगे से विशेष मुहिम चलाकर चालानी करवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.