

जनता कांग्रेस ने तेज की विकल्प की तैयारी, जून में आधा दर्जन पार्टियां मिलकर कर सकती है संयुक्त मोर्चा का गठन
जबलपुर UpdateMPCG News Network : मध्यप्रदेश की जनता को सरकार में मालिक नहीं ट्रस्टी चाहिए। जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज कटनी कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि चुनावी दौर में विगत कई वर्षों से मध्यप्रदेश की भोली भाली जनता ने वोट मांगने के लिए साधारण रिश्तेदारों की तरह मेल मिलाप करने आये लोगों को देखा, दोनो दलों और उनकी दिखावटी हमदर्दी को महसूस किया लेकिन चुनाव बीतते ही वही सेवक मालिक बनकर बैठ गये. जनता वहीं की वहीं रह गयी ठगी हुई /,लेकिन हम तीसरा विकल्प बनकर आये हैं. हम ऐसा नहीं करेगे. हम प्रदेश की जनता के नौकर बनकर जनता की सरकार को एक पारदर्शी ट्रस्ट बनाकर, ट्रस्टी की तरह सरकार चलायेगे और जनता के बिना कोई बडा फैसला नही लेंगे। हमने जो वादा किया है वह पूरा होगा कि जनता कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की सरकार मध्यप्रदेश में बनते ही प्रत्येक घर में दिल्ली एवं पंजाब राज्यों की तरह बिजली फ्री दी जायेगी एवं प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को फ्री रहेगा। साथ ही प्रदेश की माता बहनों की सबसे बड़ी मांग अनुसार मध्यप्रदेश में शराब बंदी की जाते हुये प्रदेश को शराब मुक्त किया जायेगा। विकास के नाम पर कहीं भी बुलडोजर नहीं चलेगे, किसी का भी घर नही उजड़ेगा, यह जनता कांग्रेस पार्टी का वचन है। वर्मा ने कहा कि शीघ्र ही राजधानी भोपाल से मिशन विधानसभा 2023 अभियान के तहत जनता कांग्रेस के नेतृत्व में छह से ज्यादा पार्टियां मिलकर संयुक्त मोर्चा गठन करने जा रही हैं जिसकी घोषणा संभवतः जून में कर दी जायेगी।