रायसेन से प्रदीप दीक्षित

नगर में बैनर पोस्टर सजाते हुए डॉ.चौधरी का किया भव्य स्वागत

श्रीराम परिसर में कार्यक्रम हुआ आयोजित

रायसेन। सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी का जन्म दिवस शुभचिंतकों भाजपा समर्थकों द्वारा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया लगभग तय कार्यक्रम अनुसार 32 जगह पर श्री चौधरी का भव्य स्वागत सत्कार किया गया वहीं जोरदार बारिश में भीगते हुए भी लोगों ने हार-फूल मालाओं से स्वागत किया वही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन के नेतृत्व में नगर पालिका के सामने तुलादान करते हुए लड्डुओं से डॉ.चौधरी को तोला गया। वहीं खरबई के पास न्यू विंध्याचल ढाबे पर भी युवा भाजपा नेता मनीष सेन मित्र मंडली द्वारा स्वागत कर बधाई प्रेषित की गई इसी बीच अनेकों गांव से ग्रामीण जन ग्राम पंचायत समनापुर कलां के सरपंच श्रीमती कला बाई प्रतिनिधि मुकेश अहिरवार सिरसोदा पंचायत श्रीमती कुसुम लोधी प्रतिनिधि जीवन सिंह लोधी वरिष्ठ भाजपा नेता बद्री सिंह जादौन नगर मंडल अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा के नेतृत्व में भी भव्य स्वागत श्री राम परिसर पहुंच कर किया गया वहीं जिला मुख्यालय रायसेन के श्रीराम परिसर में दोपहर 12:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया और प्रसादी भी वितरण की गई दिनभर सुबह से लेकर शाम तक यूं ही सिलसिला चलता रहा क्षेत्र के विधायक डॉ चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष एस मुनियन भाजपा युवा नेता पर्व चौधरी रौनक चौधरी श्रीमती नीरा चौधरी सांचेत मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बघेल प्रकाश मुनियन अलीम भाई पार्ट्स बबलू चौधरी जगदीश अहिरवार नेतराम त्रिपालिया अजय अहिरवार सहित अनेक लोगों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief