भोपाल UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़। शा. हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आज दिनाँक 21-11-19 को राज्य शासन निर्देशानुसार “कौमी एकता सप्ताह” की शुरुआत हुई जिसमें महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. पी.के. जैन द्वारा छात्रों को कौमी एकता की शपथ दिलायी और रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में मानव श्रंखला बनायी गयी जिसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना “बी” प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन भी किया गया जिसमें 25 रा.से.यो. स्वयंसेवको ने सहभागिता की और महाविद्यालय के समस्त छात्र मौजूद रहे।

You must be logged in to post a comment.