
यह भी उठाया सवाल-मध्य प्रदेश में बड़े अपराधी पकड़े जा रहे या सरैंडर हो रहे?
इंदौर : जनता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने आज डॉ भीमराव आम्बेडकर जन्मस्थली महू पर माल्यार्पण पश्चात इंदौर शहर से जारी अपने बयान में कहा कि जीतू सोनी की संदेहात्मक गिरफ्तारी के पश्चात अब यूपी के जघन्य अपराधी एवं गैंगस्टर विकास दुबे को क्या आज की स्थिति के अनुसार पार्टी विशेष का शरणागत माना जाये..? श्री त्रिवेदी ने कहा कि सरकार द्वारा विगत दिवस दुबे के संबंध में बिना आरोप लगे ही बयानबाजी की जाना एवं विकास दुबे का सड़क मार्ग द्वारा मध्यप्रदेश में घूमते हुये महाकाल मंदिर परिसर उज्जैन पहुंच कर पकड़े जाना सरासर आरोपों के कटघरे बना रहा है. विपिन त्रिवेदी ने कहा कि महिला अपराध, लूट, किसान आत्महत्या, रेत उत्खनन और अधिकारियों की सैंटिंगबाजी में अग्रणी स्थान पर चल रहा हमारा मध्यप्रदेश और यहां की जनता आज शर्मिंदा है इस तरह के खेल पर..! हालांकि उत्तर प्रदेश में तो विकास दुबे के पहुंचते ही 3 दिन का लॉक डाउन अचानक घोषित कर दिया गया है ! देखना यह है कि कौन-कौन से रंग इस देश की जनता को देखने पड़ेंगे इस मिलीभगत के खेल में ! जनता कांग्रेस पार्टी राज्यपाल महोदय समेत सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस महोदय से भी इस विषय में संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच प्रस्तावित करने का आग्रह करती है !
You must be logged in to post a comment.