चार साल बेमिसाल – जनता कांग्रेस

?️
श्रीमती भावना सांगेलिया
प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
जनता कांग्रेस पार्टी..
पार्टी हैल्पलाईन : 09685164799

स्थापना दिवस विशेष..

भोपाल UPDATEMPCG/ ये जीवन का रंगमंच है, जिसमें हम सब सिर्फ पात्र हैं, जो अपनी भूमिकाओं को जीवंत करते हैं। इस रंगशाला की पटकथा ऊपर नीले आसमान मे लिखी जाती है। इस रंगमंच में कर्ण का वचन भी है तो भगवान श्रीकृष्ण का उपदेश भी है। रेखा पार करती सीता जी भी हैं और लंका दहन करते श्री हनुमान जी भी, कैकई का पुत्र प्रेम है तो दशरथ का वियोग भी, पांच गांव मांगते पांडव भी, चीरहरण करते कौरव भी, मंथरा के षड्यंत्र भी, पन्ना दाई का त्याग भी। शकुनी के पासे भी, शबरी के झूठे बेर भी, रहिमन की विपदा भी, कबिरा का बाज़ार भी, मंदिरों की घंटी, मस्जिदों की अजान भी, एक धोती मे लाठी खाते गांधी भी, फाँसी चूमते भगत सिंह भी, घास की रोटी में स्वाभिमान की अलख जगाते महाराणा प्रताप भी, फिरंगियों के लहू से गाथा लिखती लक्ष्मीबाई भी, मिसाइल से शांति का संदेश देते कलाम भी, समाजवाद का ताना बुनते लोहिया भी…

रंगमंच के हम सभी कलाकारों के पास एक समान अवसर और बराबर का समय निर्धारित है। पर अनेक लोग गुमनामी में इस रंगमंच से विदा हो जाते है और कुछ चंद लोग अपनी योग्यता, क्षमता और पराक्रम से अपनी भूमिका समाज को अर्पित कर देते हैं। उनके योगदान की गाथाएं रंगशाला की दीवारों पर लिखी जाती हैं, माननीय डॉ माहताब राय जी एवं हमारे जननायक अमित भैया की मानवसेवा एवं राजनीति के वर्षों के अनवरत सफर की दीवार पर जो कालजयी गाथा लिख रहे हैं। वह रंगमंच के इतिहास की अनूठी व अद्भुत गाथा है। इसी कालजयी गाथा में आज आपकी अपनी पार्टी जनता कांग्रेस भारत है, आने वाले वर्षों में जिसे आप सबका प्यार, स्नेह व समर्थन सदियों-सदियों के लिए अजर-अमर कर देगा !

आज ही के दिन सन 2017 में नईदिल्ली से पार्टी की आधारशिला रखी जाकर 14 अप्रैल को डा. भीमराव आम्बेडकर जन्मस्थली महू इंदौर से लोकार्पण किया गया था ! मात्र चार वर्षो के सफर में आज हम आठ राज्यों कार्यकारिणीयों समेत अपनी सेवायें देना प्रारंभ कर चुके हैं ! मध्यप्रदेश में जननायक अमित वर्मा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी भी दृढसंकल्पित हैं आने वाले समय में आपके सहयोग से जनता कांग्रेस पार्टी को नयी ऊंचाईयां देने हेतू ! भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त समाज की परिकल्पना साकार करते हुये तीसरे मोर्चे की राजनीति को मजबूत करना ही जनता कांग्रेस का लक्ष्य है और रहेगा !!

फिलहाल इस विश्वव्यापी महामारी कारण इस वर्ष कोई वार्षिकोत्सव नहीं आयोजित किया जाते हुए, संपूर्ण विश्व एवं भारत देश कि मानव जाति के लिए स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना के साथ..!!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief