जनता कांग्रेस द्वारा लगातार चल रहा राहत कार्य..

भोपाल UPDATEMPCG/ शहर की जानी पहचानी नाट्य संस्था फ्लाइंग फैरीज़ और मध्यप्रदेश जनता कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने जरूरतमंदों और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है । पिछले 15 दिनों से लॉक डाउन के दौरान आटा, दाल-चावल, शक्कर, तेल लोगों में वितरित किया गया है । संस्था और पार्टी के सदस्यों ने प्रतिदिन 100 से डेढ़ सौ लोगों को जरूरत का सामान वितरित किया जा रहा है । संस्था के प्रमुख और जनता कांग्रेस पार्टी के महामंत्री डॉ. आजम खान ने संकल्प लिया है कि लोगों को घर-घर जाकर खाना एवं राशन एवं कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं और आगे भी लगातार हम मदद करते रहेंगे साथ ही प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए राशन वितरित कर रहे हैं और सभी से आग्रह कर रहे हैं कि घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन भी करें । जरूरत के सामान और दवाइयों लिए भी सभी संपर्क कर सकते हैं ।

helpline : Mb : 7000905931

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief