पवन नाहर झाबुआ।

बीते दिनों फरियादी जितेन्द्र पिता गोवर्धन लाल सोनी की कुम्हार मोहल्ला पारा स्थित सोने चांदी की दुकान पर कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर चांदी के आभुषण के साथ 10 से 15 हजार रुपये चुरा ले गये थे जिसे थाना झाबुआ पर अपराध क्रमांक 68/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था। जिला पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन, अति.पु.अधि. प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी बबीता बामनिया व थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाडरिया के निर्देशन में पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास के कैमरो को चैक किये जिसमें उन्हें तीन नकाब पोश अज्ञात आरोपी घटना को अंजाम देते दिखाई दिए। उन्हें पकड़ने के लिए चौकी पारा से अलग-अलग टीम गठीत कर अज्ञात नकाबपोश आरोपीयो की पहचान के लिये घटना के फोटो व विडीयो को सोशल मिडीया पर प्रसारित किया गया व पहचान के लिये पुलीस टीम द्वारा कई लोगो को फोटो दिखाए गए आखिर सायबर सैल की मदद से पुलिस को शैलेन्द्र पिता दिलीप गाडरिया (19 वर्ष) निवासी ग्राम रेहंदा व दो नाबालिग आरोपी रेहंदा व सागिया गाँव के पकड़े गए। उन तीनों चोरों से पुलिस ने चाँदी के भोरिया(कडे)02, चाँदी का कडा01, चाँदी का बास्टिया 01, चाँदी की शाकली 01 आदि चोरी हुआ माल भी जप्त कर लिया है।
सफलता में रहा इनका हाथ
उक्त घटना का खुलासा करने व चोरों को पकड़ने में उ.नि. नरेन्द्रसिंह राठोड, चौकी प्रभारी पारा, सउनि विपीन वर्मा, प्रधान आरक्षक रईश खान, आरक्षक उमेश, सुरेश व ऐलाम तथा सायबर की टीम के आरक्षक मंगलेश का हाथ रहा।