

नार्मदीय ब्राह्मण समाज बमनाला सेल्दा ने मां नर्मदा जयंती पर मां नर्मदा मंदिर में नर्मदा जन्मोत्सव मनाया सुबह मां नर्मदा जी का अभिषेक पूजन कर श्रंगार किया गया। भजन कीर्तन करते हुए दोपहर को शोभायात्रा निकाली, जिसमें समाज की महिलाओं ने चुनरी यात्रा भी निकाली जिसमें नगर की महिलाओ व पुरुषों ने भाग लिया यात्रा का जगह-जगह मंच से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
बैंड बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा… जगह-जगह पुष्प वर्षा


सुबह से ही नर्मदा मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। शाम कों मां नर्मदा मंदिर में नर्मदाष्टक कर नार्मदीय ब्राह्मण समाज ग्रह्स्थ गुरु पं सौरभ सोहनी मां नर्मदा जी की महाआरती कर 51 किलो के शुद्ध घी के हलवे की प्रसादी का वितरण किया। कार्यक्रम में भीकनगाव टेमा बिलाली सगुर भगूर सुर्वा सेल्दा सहित अन्य गांवों से स्वजातीय व अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष दिलीप जोशी ओमप्रकाश गांव शिंदे मोहन सोहनी केदार सोहनी नार्मदीय ब्राह्मण समाज बमनाला सेल्दा अध्यक्ष मनीष कानूनगो युवा अध्यक्ष भूषण कानूनगो सेवक सोहनी राधेश्याम जोशी सागर सोहनी राकेश सोहनी संध्या गीते मंगला उपाध्याय कृष्णा गांव शिंदे आरती कानूनगो निर्मला सोहनी सगीता सोहनी ज्योति जोशी ज्योति कानूनगो अंशुल कानुनगो शिवम मंडलोई अखिलेश मंडलोई सहित कई गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित हुए।
You must be logged in to post a comment.