जायसवाल निवास पहुंचे प्रभात झा, कांता देवी के निधन पर जताया शोक

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

बमनाला खरगोन Update News Network. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जायसवाल की माताजी श्रीमती कांता देवी जायसवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे. इस मौके पर खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और खरगोन सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री झा, सांसद द्वय श्री पाटिल और श्री पटेल ने पत्रकार सुनील, विनीत और मुकेश जायसवाल से मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. गौरतलब है कि प्रख्यात समाजसेवी रहे स्वर्गीय दुलीचंद जायसवाल की धर्मपत्नी श्रीमती कांता देवी जायसवाल का निधन गत दिनों हो गया. इससे पूर्व खरगोन विधायक रवि जोशी, भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला समेत तमाम जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक जायसवाल निवास पहुंचकर श्रीमती कांता देवी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं. इधर, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण यादव ने भी श्रीमती कांता देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply