UPDATE MPCG.. पेयजल और खेती-किसानी की कठिन डगर बनी बारिश में खराब राह … पंचायत बोली, अब जल्द ही बना देंगे सड़क

योगेश जायसवाल. खरगोन-भीकनगांव क्षेत्र के इगरिया गांव के पेयजल के कुएं तक जाने का रास्ता खराब होने के कारण कोई व्यक्ति कुआं तक नहीं जा पाता है. किसानों का भी रास्ता जाता है. सचिव सुभाष मालवी का कहना है कि इस सड़क का कार्य जल्द ही किया जाएगा. इस सड़क में कमर कमर तक पानी बहता है और गांव के पेयजल कुआं तक जाने का रास्ता भी नहीं बचा. शिवपाल सिंह, सनौर सिंह, महिपाल सगर, राजेंद्र सागर,मोती भाई, किसानों का भी है रास्ता. उन्हें बैलगाड़ी ले जाने, मजदूरों को जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. किसानों ने पहले पैसे इकट्ठे कर इस रास्ते को ठीक करवाया था. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से पहले पंचायत द्वारा सड़क का कार्य किया जाये।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply