भीकनगांव योगेश जायसवाल. ग्राम पंचायत इगरिया में मंगलवार को उपसरपंच चुनने की प्रकिया हुई । जिसमें उपसरपंच पद के दोनो प्रत्याशियों को मिले एक समान वोट. जिसमे 7 – 7 वोट मिले और एक रिजेक्ट होने पर पीठासीन अधिकारियों ने तहसीलदार , नायाब तहसीलदार को अवगत करा कर नियमानुसार ग्राम की एक बालिका को बुलाकर दोनो प्रत्याशियों के नाम की दो पर्ची बनाकर बॉक्स में रखकर बालिका से एक पर्ची उठाने को कहा. बालिका की चुनी गई पर्ची में धर्मेंद्र पिता कमलचंद जायसवाल का नाम निकला. इससे धर्मेंद्र को उपसरपंच घोषित किया गया । जीत के बाद कार्यकर्ताओ ने ग्राम में जुलूस निकाल कर अतिशबाजी कर एक-दूसरे को माला पहनाकर जश्न मनाया। जिसमे राजेश ठाकुर, दिनेश चक्रवाती, प्रकाश वादे, अजय ठाकुर, ओमकार बोरे, धयानु भाई, जीवन भाई , राजेश जायसवाल सहित ग्रामवासियो ने श्री जायसवाल को बधाई दी।






