झिरन्या UPDATE MPCG.
झिरन्या नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल द्वारा ठोकनबेड़ा रूमस्या फल्या बागदारी एवं साखा स्कूल का निरीक्षण किया गया जिसमे ठोकन बेड़ा में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ठोकन बेड़ा में एवं रूमस्या फालिया में बच्चे उपस्थित नहीं थे यही हाल बागदरी में भी प्राथमिक शाला में मध्यान भोजन नहीं बनाया गया साखा स्कूल में केवल एक अतिथि शिक्षक उपस्थित थे बाकी नियमित शिक्षक अनुपस्थित पाए गए अतिथि शिक्षक से पूछने पर बताया गया की दोनों शिक्षक आए हैं परंतु एक आधार कार्ड लेने गांव में गए है एवं एक शिक्षक को आवश्यक कार्य है मध्यान्ह भोजन को लेकर उपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी जाहिर की गई मध्यान्ह भोजन में समूहों द्वारा मनमानी की जा रही है वही उपस्थिति रजिस्टर पर नियमित शिक्षकों की साइन की हुई थी कि वहां उपस्थित हैं जो कि वहां उपस्थित नहीं थे अतिथियों के भरोसे शिक्षा व्यवस्था थी. झिरनिया भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह सुराणा जगदीश सिंह सुराणा ठोकन बेड़ा से भोलाराम थावरिया सेनानी आदि उपस्थित थे.
