UPDATE MPCG…. पश्चिम निमाड़….. स्वच्छ भारत अभियान एवं मनरेगा के तहत बन रहे शौचालय

4 लाख 80 हजार  रुपए की लागत से मेल आश्रम में हो रहा है निर्माण

बमनाला मुकेश जायसवाल. वेदा नदी एवं रूपारेल नदी के संगम पर स्थित मेल आश्रम के पास ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत अभियान एवं मनरेगा के तहत किए जा रहा है शौचालयों का निर्माण.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव हरर्मेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि स्थानीय मेल आश्रम के समीप स्वच्छ भारत अभियान एवं मनरेगा के तहत चार लाख 80 हजार रुपए की लागत से ठेकेदार देवराम राठौड़ द्वारा 15 फीट की लंबाई व 23 फीट चौड़ाई में शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 6 लैट्रिन व 6 बाथरूम बनाई जा रही है. उनमें से तीन लैट्रिंगे महिलाओं के लिए एवं तीन लैट्रिन पुरुषों के उपयोग के लिए होगी इसी प्रकार से 6 बाथरूमों में 3 महिलाओं के लिए एवं 3 बाथरूम पुरुषों के उपयोग के लिए होगे. उक्त शौचालयों का निर्माण होने से मेल आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को लैट्रिन बाथरूम की परेशानियों से निजात मिलेगी एवं मेल आश्रम में होने वाली गंदगी से भी छुटकारा मिलेगा.

वार्ड 17 में सफाई अभियान

झिरनिया शिव राठौड़. ग्राम पंचायत झिरन्या में साफ सफाई अभियान चलाया. वार्ड 17 में डॉ. पवन जायसवाल ने बताया कि मेरे वार्ड में बहुत गंदगी फैली थी. मैंने नव निर्वाचित सरपंच को सूचना दी. उन्होंने पूरी टीम के साथ JCB के माध्यम से पूरे वार्ड में साफ सफाई करवाई. साथ में सरंपंच प्रतिनिधि लखन मंडलोई जनपद सदस्य पति दीपक गोसर वार्ड 5 के पंच विकास (विक्की) शर्मा, कविराज गंगराड़े पंच समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

नवरात्रि पर्व पर सजेगा गरबों का मेला

झिरनिया के ग्राम आभापुरी में नवरात्रि पर्व पर रास गरबा मंडल द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी. श्री सरकार धाम प्रांगण में दिनांक 26 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक रात्रि में 8:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा. प्रत्येक टीम को अलग-अलग पुरस्कार दिया जाएगा. प्रथम आने पर ₹100000 पुरस्कार दिए जाएंगे तथा द्वितीय इनाम राशि ₹51000 रहेगी.

कांग्रेस नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार

विनीत जायसवाल खरगोन. भीकनगांव नगर परिषद चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 वार्डों के उम्मीदवारों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने घर-घर जाकर समर्थन जुटाया. वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन कार्यक्रम में खरगोन विधायक रवि जोशी भगवानपुरा विधायक केदार डावर खरगोन जिला प्रभारी जय सिंह ठाकुर भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी काग्रेस के खरगोन लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद मुजाल्दा अनिल जायसवाल घनश्याम राठौर दिनेश बजाज आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे

निर्दलीय प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

योगेश जायसवाल भीकनगांव. नगर परिषद चुनाव में पूर्व नगर परिषद की अध्यक्ष ममता सुभाष जायसवाल ने वार्ड 5 से निर्दलीय प्रत्याशी अपनी बहू पूनम जायसवाल के लिए वोट मांगे.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply