UPDATE MPCG…. बॉयो डीजल पम्प पर चोरी का माल

खरगोन : खरगोन  जिले के निमरानी औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप चल रहे पेट्रोल डीजल पम्प को आज दोपहर में सील कर दिया है। यहां से चोरी किया हुआ पेट्रोल डीजल बेचा जा रहा था। पिछले कुछ दिनों से निमरानी औद्योगिक क्षेत्र में बने एक बॉयो डीजल पम्प पर चोरी का माल टेंक में भरके बेचा जा रहा था।

खरगोन कलेक्टर की सबसे बड़ी कार्यवाही

इण्डियन आइल और अन्य कम्पनियो के टेंकर ड्राइवर की मिली भगत से निमरानी के बायो डीजल;पम्प से सस्ता माल बेचा जा रहा था। खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मामले की जांच कराई तो ये मामला सामने आया कलेक्टर ने खाद्य विभागके अफसरों की टीम भेजकर आज दोपहर में कार्यवाही कर दी। इस पम्प से बकायदा मशीन लगाकर पेट्रोल डीजल बिना अनुमति के बेचा जा रहा था पुलिस को बुलाकर मोके से कर्मचारियों को पकड़ा है। फिलहाल पम्प के मालिक की तलाश जारी है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply