UPDATE MPCG… खरगोन ब्यूरो.. अंडर 15 लेदर बाल क्रिकेट स्पर्धा का फायनल खरगोन ने खण्डवा को हरा कर जीता

विजेता, उप विजेता टीम को कलेक्टर ओर विधायक ने ट्राफी दी

अंडर 15 लेदर बाल क्रिकेट स्पर्धा के फायनल मैच में कलेक्टर श्री कुमार पुरषोतम ओर विधायक रवि जोशी के आतिथ्य में विजेता ओर उप विजेता टीम को पुरुस्कार दिया गया. इस अवसर पर idca उपाध्यक्ष मनोज रघुवंशी, dca सचिव मन्नु गोस्वामी, एडवोकेट रविन्द्र यादव , सन्तोष पाटीदार, मोहन परमार कुणाल दांगी, बबलु दांगी, नवीन जोशी,दिलीप शर्मा, राधेश्याम पाटीदार निरंजल पाल, सहित dca एवम sssg के साथी मौजूद थे.

7 साल की क्रिकेटर बालिका पंखुड़ी मिश्रा का सम्मान कलेक्टर ओर विधायक ने किया..

गौतम पटेल की घातक गेंदबाजी से खरगोन जिले का विजेता का खिताब ..बरकरार

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply