ग्वालियर UPDATE MPCG. मध्यप्रदेश के 12 योग खिलाड़ी अंडर-14 व अंडर-16 वर्ग के अंतर्गत राष्ट्र स्तरीय योग ओलिंपियाड में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। एनसीईआरटी नई दिल्ली की ओर से राष्ट्र स्तरीय योग ओलिंपियाड का आयोजन नई दिल्ली में 18 से 20 जून तक किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के 12 योग खिलाडी़ मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली की ओर से योग के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने और योग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्र स्तरीय योग ओलिंपियाड का आयोजन 18 से 20 जून तक नई दिल्ली में किया जाएगा। इससे पहले एनसीईआरटी की ओर से अंडर-14 व अंडर-16 वर्ग के खिलाड़ियों के लिए योग ओलिंपियाड जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आयोजन किया जा चुका है। अंडर-14 व 16 वर्ग के अंतर्गत गर्ल्स व ब्वायज वर्ग में राज्य स्तर पर पहले चार सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी भाग लेंगे। ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर संभाग की टीमों ने भाग लिया। योग ओलंपियाड के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री दीपक पांडे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण तथा अध्यक्ष श्री विकास जोशी जिला शिक्षा अधिकारी ने विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथिके रूप में जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर, जेपी शर्मा,प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेंद्र बरैया तथा संस्था प्राचार्य श्री जेसी प्रजापति उपस्थित थे। इस अवसर पर विकासखंड योग प्रभारी श्री जयदयाल शर्मा, हेमंत त्रिवेदी, डॉक्टर लोकेंद्र सिंह कामर, श्री आर बी गुप्ता , मुन्ना सिंह परिहार श्रीमती रेणु बघेल सहित अनेक योग शिक्षक तथा खेल शिक्षक उपस्थित थे।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
अंडर-14 वर्ग
गर्ल्स में कु अंजली शाक्य ग्वालियर संभाग , वसुंधरा ग्वालियर संभाग, राशि लोहान उज्जैन संभाग, खुशी जायसवाल उज्जैन संभाग
अंडर-16 वर्ग
गर्ल्स में सैयद एलेना ग्वालियर संभाग , भारती सहगल जबलपुर संभाग,नैंसी शाक्य ग्वालियर संभाग,धनश्री साठोने जबलपुर संभाग
बालक वर्ग में देवीनारायण उज्जैन संभाग, आकाश जबलपुर संभाग, संदीप विश्वकर्मा उज्जैन संभाग तथा जगदीप सोनी ग्वालियर संभाग UPDATE MPCG