26 दिसंबर तक प्रदेश में सभी को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है
भोपाल प्रदेश भर में बुधवार को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रदेश में 15 लाख और भोपाल में 50 हजार डोज लगाए जाने की उम्मीद है। बता दें कि 26 दिसंबर तक प्रदेश में सभी को दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष शुक्ला ने बताया कि इसके बाद भी छूटे हुए लोगांें को कुछ बड़े अस्पताल में टीका लगाया जाता रहेगा, लेकिन घर-घर सर्वे कर टीकाकरण का काम बंद कर दिया जाएगा।
प्रदेश में अभी तक सिर्फ पहली डोज लगवाने वाले 5.19 करोड़
लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि 94 फीसद
प्रदेश में दोनों डोज लगवाने वाले 4.70 करोड़
लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि 85.65 फीसद
पिछले चार महाअभियानों में प्रदेश में टीकाकरण
दिन –पहली डोज– दूसरी डोज
24 नवंबर–1,40,043–18,45,572
1 दिसंबर– 1,11,704–15,50,881
8 दिसंबर–84,766–12,72,001
16 दिसंबर– 75,413–15,29, 096
पिछले चार महाअभियानों में भोपाल में टीकाकरण
दिन –पहली डोज– दूसरी डोज
24 नवंबर–2948–51951
1 दिसंबर –4022, 56568
8 दिसंबर–3542–29595
16 दिसंबर–3064–59,087
भोपाल में उम्र वर्ग के अनुसार टीकाकरण
उम्र वर्ग– डोज (दोनों मिलाकर)
18 से 44 वर्ष–26.23 लाख
45–60 वर्ष –8.46 लाख
60 साल से ऊपर–4.40 लाख
प्रदेश के बड़े जिलों में लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि
जिला–कुल लक्ष्य — पहले डोज की उपलब्धि- दोनों डोज की उपलब्धि
इंदौर–28.8–108 –93.7
भोपाल– 19.6–106–93
जबलपुर– 20.7–95–88.71
ग्वालियर– 16.3–94.65–82
उज्जैन–15.7–95–88.76
रीवा–17.6–95–82.52
नोट: लक्ष्य लाख में और उपलब्धि प्रतिशत में है।
भोपाल में पिछले एक हफ्ते में हुआ टीकाकरण
दिन– प्रदेश — भोपाल
14 दिसंबर –2,73,651–10,331
15 दिसंबर –5,09,280–4,695
16 दिसंबर –16,04,509–62,151
ज्योतिरादित्य सिंधिया- Embed LinkKoo Appमध्य प्रदेश में आज टीकाकरण महा-अभियान के अवसर पर मेरा सभी प्रदेश वासियों से अनुरोध है कि जिनका पहला या दूसरा डोज शेष है, वह टीकाकरण अवश्य करा ले। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को हम सभी एकजुटता के साथ ही रोक पाएंगे। #MPVaccinationMahaAbhiyan – Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) 22 Dec 2021
Narottam Mishra on Corona <div style=”background: #ffffff; box-shadow: 0…