कटनी. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक मां सीएम को सड़क पर खड़े होकर आशीर्वाद दे रही थी.शिवराज ने पहले रथ के ऊपर से उन्हें प्रणाम किया और फिर रथ रुकवाकर दौड़े नीचे चले आए.मां को अपने निकट पाकर भाव-विभोर हो गए. मां की आंखें भी प्रेम के वशीभूत छलक आई. updatempcg.com
———————————————————
बुरहानपुर 1 अगस्त. राज्य सरकार की वरिष्ठ मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस जब अपने क्षेत्र की जनता के लिए हो उठीं भावुक…. मेरे लिए भूमि पूजन और लोकार्पण महत्वपूर्ण नहीं है. पत्थरों पर नहीं, आपके दिल पर हो मेरा नाम. मेरे लिए तो जनता के काम जरूरी है. बुरहानपुर की जनता जहां अपने पैर रखे, वहां मैं अपने दो हाथ रख कर सेवा करूं.
महीने के प्रथम मंगलवार को मनेगा राजस्व दिवस
भोपाल : मंगलवार, जुलाई 31, 2018
राज्य शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को राजस्व दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने और नागरिकों को समय पर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने जानकारी दी हैं कि प्रदेश में सभी राजस्व न्यायालयों में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की सूची तैयार कर आपसी सहमति से निराकृत करने के प्रयास किये जायेंगे। यदि आपसी सहमति से निराकृत नहीं हो पाते हैं, तो 10 दिन में तिथि निर्धारित कर गुण-दोष के आधार पर प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसका उद्देश्य एक वर्ष से अधिक समय के सभी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करना है। नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा राजस्व दिवस में की जायेगी। जिन प्रकरणों में स्थल निरीक्षण जरूरी है, उनमें तिथि निर्धारित कर शीघ्र निरीक्षण करवाया जायेगा। राजस्व दिवस पर एक माह से अधिक की समयावधि से लंबित प्रत्येक प्रकरण का संक्षिप्त प्रतिवेदन लिया जायेगा। त्वरित निराकरण वाले राजस्व मामले जैसे आदेशों की प्रविष्टि पोर्टल पर करना, खसरा/नक्शा/राजस्व प्रकरण की नकल देना, ऋण पुस्तिका प्रदान की जाना, प्रमाण-पत्र बनाया जाना आदि प्रकरणों का निराकरण राजस्व दिवस के दिन ही करें। पीठासीन अधिकारियों द्वारा विगत माह में राजस्व प्रकरणों में पारित आदेशों के अमल की समीक्षा की जायेगी। प्रत्येक राजस्व दिवस पर सभी पीठासीन अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाइन के 5 प्रकरण, जिनमें आवेदक द्वारा असंतुष्टि दर्ज कराई गई है, की व्यक्तिगत सुनवाई करेंगे। कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि राजस्व दिवस पर सभी पीठासीन अधिकारियों एवं अधीनस्थ राजस्व अमले को अन्य सभी कार्यों से मुक्त रखा जाये। राजस्व दिवस पर सभी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी बस्ता सहित तहसील मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। किसी भी नागरिक का कार्य तहसील या अनुविभाग कार्यालय में लंबित हो, तो वह राजस्व दिवस पर उपस्थित होकर आवेदन कर सकेगा। आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदक को अनिवार्य रूप से दी जायेगी।
राजस्व दिवस की प्राथमिकताएँ एवं लक्ष्य
तहसील/अनुविभाग अंतर्गत विगत माह की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं का निराकरण। निराकरण संभव होने के बाद भी लंबित रहने वाले प्रकरणों का चिन्हांकन। एक माह से अधिक लंबित सामान्य प्रकरणों का निराकरण। सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित एवं असंतुष्टि वाले प्रकरणों में शिकायतकर्ता से समक्ष में चर्चा कर समाधान करना। राजस्व दिवस पर प्राप्त आवेदन-पत्रों का निराकरण करना.राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देना। राजस्व संबंधी कार्यों में विश्वसनीयता और गुणवत्ता बढ़ाना।
————————————————-
भोपाल : 28 जुलाई, 2018
जनसम्पर्क, जलसंसाधन, एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने भिल्हार मौजा अंगूरी नदी के किनारे बने दुर्गम आश्रम पर ट्रेक्टर पर बैठकर पहुँचे। मंत्री डॉ. मिश्र ने ग्राम करारीखुर्द तथा आसपास के गांव के ग्रामीणजन ने अंगूरी नदी के किनारे रामठाकुर स्थान पर मंहत श्री मदनगिरी महाराज की मृत्यु के उपरांत उनकी मूर्ति की स्थापना की। इस कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को आमंत्रित किया। ग्रामीणजन के आग्रह को वह टाल न सके और ट्रेक्टर पर बैठकर नदी किनारे स्थित आश्रम दुर्गम स्थान पर पहुँचे।
आश्रम पर पहुँचने के उपरांत ग्रामीणजन प्रफुल्लित दिखे। उन्होने मंत्री डॉ. मिश्र का स्वागत किया। जनसंपर्क मंत्री ने ग्रामीणजन से बातचीत की वर्षा खेती आदि के संबध में जानकारी ली। इसके उपरांत महांत मदनगिरी की नवनिर्मित मूर्ति पर माथा टेका।
—————————————————
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह 28 जुलाई को भाण्डेर आएंगे
जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र भाण्डेर पहुँचे
भोपाल : 27 जुलाई, 2018.
जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह ने भाण्डेर पहुँचकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन की तैयारियां देखीं। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 28 जुलाई को भाण्डेर पहुँचेंगे,जहाँ वे हायर सेकेण्ड्री स्कूल में विशाल जन समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान लहार की ओर बढ़ेंगे। यात्रा के दौरान देवरा, बड़ेरा, पण्डोखर, सोहन, दबोह तथा अन्य भिण्ड के गांव होते हुए दोपहर बाद सेवढ़ा पहुँचेंगे। सेवढ़ा में जन सभा होगी जहां से मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगरौल, मौह आदि स्थानों पर रथ से सभा करेंगे। इसके उपरांत श्री चौहान भिण्ड क्षेत्र में प्रस्थान करेंगे।
मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह के साथ भाण्डेर में सभा स्थल, हैलीपेड आदि का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान विधायक भाण्डेर क्षेत्र श्री घनश्याम पिरौनिया, विधायक सेवढ़ा श्री प्रदीप अग्रवाल, कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।
———————————————————-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.
जेट्रोफा यदि नहीं लगे तो जमीन वापस लें : राजस्व मंत्री
भोपाल : 25 जुलाई, 2018.
राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा है कि यदि जेट्रोफा लगाने के लिए आवंटित जमीन में जेट्रोपा नहीं लगाये गए तो जमीन वापस लेने की कार्यवाही करें। श्री गुप्ता ने कहा कि भिण्ड और मुरैना जिलों के बीहड़ों में भी पौध-रोपण के लिए आवंटित जमीन के बारे में तत्काल रिपोर्ट प्राप्त करें। श्री गुप्ता आज मंत्रालय में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय, आयुक्त भू-अभिलेख श्री एम. सेलवेन्द्रन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
प्रदेश के 20 जिलों में सामान्य से अधिक
23 में सामान्य और 8 में कम वर्षा दर्ज
सर्वाधिक वर्षा 582.6 मिलीमीटर सीहोर में दर्ज
भोपाल : 21 जुलाई, 2018
मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 20 जुलाई तक 20 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 23 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 8 है। सर्वाधिक वर्षा 582.6 मिलीमीटर सीहोर में और सबसे कम 154.5 मिलीमीटर टीकमगढ़ में दर्ज की गई है।
सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले छिंदवाड़ा, दमोह, उमरिया, इंदौर, झाबुआ, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और मुरैना हैं।
सामान्य वर्षा वाले जिले बालाघाट, जबलपुर, सिवनी, मण्डला, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर, धार, खरगोन, श्योपुरकलां, भिण्ड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा और बैतूल हैं। कम वर्षा वाले जिले ग्वालियर, कटनी, डिण्डोरी, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, अलीराजपुर और पन्ना हैं।
जनआशीर्वाद यात्रा 21 एवं 22 जुलाई को बड़वानी, खरगौन, धार में
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीवार्द यात्रा 21 एवं 22 जुलाई को इंदौर संभाग के बड़वानी, खरगौन, धार जिले में रहेगी। यात्रा 21 जुलाई को अंजड़ में प्रातः 11.15 बजे रोड शो एवं रथसभा से होगी। प्रातः 11.45 बजे बडवानी में रोड शो एवं रथसभा करेंगे। आप सिलावद में 12.45 बजे मंच सभा को संबोधित करेंगे। 1.45 बजे सिलावद से पलसूद पहुँचकर रथसभा करेंगे। 2.15 बजे निवाली पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 3.15 बजे सेंधवा पहुँचकर रोड शो और मंचसभा को संबोधित करेंगे। जुलवानिया में शाम 6 बजे मंच सभा करके ऊन में रथसभा होगी। 8.30 बजे ऊन से सेगांव पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। सेगांव से खरगौन पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री चौहान 22 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे खरगौन के प्रतिष्ठित नागरिकों से भेंट करेंगे। 10 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के पश्चात 11 बजे खरगौन में रोड शो और मंचसभा में भाग लेंगे। खरगौन से 1.45 बजे कसरावद पहुँचकर मंचसभा लेंगे। आप 3 बजे बेडिया में रोड शो और रथसभा में शामिल होंगे। सनावद पहुँचकर 4.15 बजे रोड शो, 5 बजे बडवाह में रोड शो और मंचसभा, 7 बजे मण्डलेश्वर में रथसभा, 8 बजे महेश्वर में रोड शो और मंचसभा को संबोधित करेंगे। आप धामनोद में 9 बजे मंचसभा को संबोधित करने के पश्चात इंदौर प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 20 जुलाई को जबलपुर में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वितरित करेंगे लेपटॉप
दूरदर्शन से होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
भोपाल : 19 जुलाई 2018
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 जुलाई को जबलपुर में दोपहर 12.30 बजे माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित करेंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियो के बैंक खातों में 25 हजार रुपये के मान से लेपटॉप की राशि ट्रांसफर की जायेगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन से दोपहर 12.15 बजे किया जायेगा।
इसी दिन जबलपुर के अलावा शेष जिलों के लिये उनके संभागीय मुख्यालयों पर लेपटॉप राशि वितरण का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पिछले दिनों कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप की राशि दिये जाने की घोषणा की थी। घोषणा के पालन में लेपटॉप वितरण राशि के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। कल होने वाले कार्यक्रम में 44 हजार 757 विद्यार्थियों को लेपटॉप राशि का वितरण किया जायेगा।
जबलपुर समेत सभी संभागीय मुख्यालयों पर कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से दोपहर 12.25 से होगी। कार्यक्रम में वंदे-मातरम् और मध्यप्रदेश गान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 1.10 पर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में वर्ष 2009-10 में केवल 473 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया था, जबकि वर्ष 2017-18 में लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 67 हजार 615 हो गई है।
जिला शिक्षाधिकारियों को दिये गये निर्देश
आयुक्त लोक शिक्षण ने 20 जुलाई को संभागीय मुख्यालयों में होने वाले लेपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम के संबंध में जिला शिक्षाधिकारियों का निर्देश जारी किये हैं। जिला मुख्यालय से संभागीय मुख्यालय कार्यक्रम में पहुँचने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की व्यवस्था के संबंध में विशेष निर्देश दिये गये हैं।
राज्यपाल ने खरगोन के आस्था ग्राम में बैलगाड़ी सफारी का लुत्फ उठाया
भोपाल : 19 जुलाई 2018
राज्यपाल श्रीमती आंनदीबेन पटेल ने खरगोन में राज्य-स्तरीय जैव-विविधता पुरस्कार से सम्मानित संस्था आस्था ग्राम ट्रस्ट का अवलोकन किया। उन्होंने आस्था ग्राम द्वारा सघन वृक्षारोपण कर बनाई गई जंगल बैलगाड़ी सफारी का भी लुत्फ उठाया। श्रीमती पटेल ने आस्था ग्राम के स्वागत द्वार पर त्रिगुंडी (नीम, पीपल, बरगद) रोपित की।
इशारों की भाषा देख राज्यपाल अभिभूत हुईं
राज्यपाल श्रीमती पटेल आस्था ग्राम में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की सांकेतिक भाषा से अभिभूत हुईं। उन्होंने श्रवण-बाधित, दृष्टि-बाधित, मूक-बधिर और मानसिक रोगी को दी जाने वाली शिक्षा को गहराई से जाना। संस्था के दिव्यांग बच्चों ने कई ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए, जिनको देख राज्यपाल अदभुत कह उठीं। एक सामान्य बच्चे को राज्यपाल ने अपनी माता का नाम बताया। श्रवण-बाधित बच्चे ने इशारों से राज्यपाल की माता का नाम समझा और स्लेट पर लिख दिया। संस्था के दिव्यांग बच्चों ने समेकित के जादू, तिकड़ी का कमाल, तुम डाल- डाल तो हम पात-पात, कार्यक्रम पेश किया। बच्चों ने नाटिका “सबसे बुद्धू कौन” से स्वच्छता का सुंदर संदेश दिया।
राज्यपाल का दिव्यांगों को संदेश
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि बच्चों से मिलकर मैं बहुत खुश हूँ। आत्म-निर्भर होने के लिये आपस में जिस तरह का व्यवहार और एक-दूसरे को भाषा सिखलाते हैं, यह अदभुत है। मैंने यह पहली संस्था देखी, जहाँ सभी तरह के दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों के समान रहते हैं।
भोपाल updatempcg.com.पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में काँग्रेस का आंदोलन का एलान। पहले 23 मई को जिलों के समस्त पेट्रोल पंपों पर धरना प्रदर्शन होगा. दूसरे चरण में 25 तारीख को तहसील स्तर पर धरना और फिर 27 मई को जिला मुख्यालय पर धरना होगा.
राज्यपाल ने खरगोन के आस्था ग्राम में बैलगाड़ी सफारी का लुत्फ उठाया
भोपाल : 19 जुलाई 2018
राज्यपाल श्रीमती आंनदीबेन पटेल ने खरगोन में राज्य-स्तरीय जैव-विविधता पुरस्कार से सम्मानित संस्था आस्था ग्राम ट्रस्ट का अवलोकन किया। उन्होंने आस्था ग्राम द्वारा सघन वृक्षारोपण कर बनाई गई जंगल बैलगाड़ी सफारी का भी लुत्फ उठाया। श्रीमती पटेल ने आस्था ग्राम के स्वागत द्वार पर त्रिगुंडी (नीम, पीपल, बरगद) रोपित की।
इशारों की भाषा देख राज्यपाल अभिभूत हुईं
राज्यपाल श्रीमती पटेल आस्था ग्राम में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की सांकेतिक भाषा से अभिभूत हुईं। उन्होंने श्रवण-बाधित, दृष्टि-बाधित, मूक-बधिर और मानसिक रोगी को दी जाने वाली शिक्षा को गहराई से जाना। संस्था के दिव्यांग बच्चों ने कई ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए, जिनको देख राज्यपाल अदभुत कह उठीं। एक सामान्य बच्चे को राज्यपाल ने अपनी माता का नाम बताया। श्रवण-बाधित बच्चे ने इशारों से राज्यपाल की माता का नाम समझा और स्लेट पर लिख दिया। संस्था के दिव्यांग बच्चों ने समेकित के जादू, तिकड़ी का कमाल, तुम डाल- डाल तो हम पात-पात, कार्यक्रम पेश किया। बच्चों ने नाटिका “सबसे बुद्धू कौन” से स्वच्छता का सुंदर संदेश दिया।
राज्यपाल का दिव्यांगों को संदेश
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि बच्चों से मिलकर मैं बहुत खुश हूँ। आत्म-निर्भर होने के लिये आपस में जिस तरह का व्यवहार और एक-दूसरे को भाषा सिखलाते हैं, यह अदभुत है। मैंने यह पहली संस्था देखी, जहाँ सभी तरह के दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों के समान रहते हैं।
You must be logged in to post a comment.