मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान का अंदाज एकदम निराला है। वे किसी भी सूरत में जनता से विमुख नहीं होते। राजनीति में यदि व्यस्तताएं हैं तो भी वे अपनों के लिए समय निकाल ही लेते हैं। और जब अपनों के बीच पहुंचते हैं तो उनमें जनता के लिए सिर्फ अपनापन ही दिखता है। पिछले दिनों प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर विकास पुरुष, जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की काफी व्यस्तताएं रहीं। इनसे व्यस्तताओं से समय निकालकर वे 12 नंबर मल्टी में आम जनों के बीच चाय पर चर्चा पर पहुंचे गए। दरअसल यहां उन्होंने अपनों से वादा किया था कि चुनाव के बाद फिर मैं आपके बीच आऊंगा। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना वादा निभाया और अपनी लाडली जनता जिसे वह भगवान के रूप में पूजते हैं, उनके बीच पहुंचे थे। शिवराज सिंह चौहान जैसे नेता विरले ही इस धरती पर बचे हैं। सीएम जब वे मंच पर बैठे तो उन्होंने देखा मंच पर उनके लिए कूलर लगाया गया है। सीएम शिवराज ने तुरंत कूलर बंद कराया और कहा मेरी भगवान रूपी जनता सामने बिना कूलर के बैठी है तो मुख्यमंत्री भी बिना कूलर के बैठेगा। यह कहने को तो बहुत छोटी बात है पर मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता में यह छोटी-छोटी बातें चार चांद लगाती हैं। उनकी लोकप्रियता बढ़ाती हैं क्योंकि जनता को लगता है कि उनके बीच का ही भाई आज मध्य प्रदेश के सर्वोच्च पद (मुख्यमंत्री के रूप में) बैठा है जो उनके सुख दुख की चिंता करता है। इस दौरान अपने लाडले मुख्यमंत्री जननायक शिवराज सिंह चौहान का जनता ने ऐतिहासिक स्वागत किया। ढोल ढमाके और आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक सपना है कि मध्य प्रदेश का कोई भी वासी सरकार द्वारा चलाई गई किसी भी योजना के लाभ से वंचित ना रह जाए। साथ ही भोपाल को वह एक ऐसा आइडल शहर बनाना चाहते हैं जो पूरे देश में अपने आप में एक मिसाल बन जाए। भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार आम लोगों की जिंदगी बदलने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाडली जनता से कहा कि नेतागण आते हैं, वादे करते हैं और भूल जाते हैं। मैं पहले आया था फिर आया हूं आप सब की बहुत याद आ रही थी। इसलिए चुनाव के बाद तुरंत आया हूं। जनता की समस्या सामने आने पर सभा स्थल से कलेक्टर को निर्देशित किया कि ओवरहेड टैंक तुरंत बनाएं। टेंडर में न उलझे। जल्दी काम करें। जिन गरीबों के मकानों में मरम्मत की जरूरत है, उन्हें तुरंत मरम्मत करवाएं क्योंकि गरीबों को अपने पैसे से मरम्मत का काम करवाना उनके बस में नहीं है। सीएम ने अफसरों को निर्देशित किया कि 12 नंबर मल्टी के पास तुरंत एक चौकी की स्थापना करें और गुंडे बदमाशों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करें। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मेरे जाने के बाद अफसरों की टीम यहां रहकर सूची बनाएगी। आमजन गरीबों को क्या आवश्यकता है और सरकार की कौन सी योजना का लाभ उन्हें प्राप्त नहीं हो रहा। जिन गरीबों का नाम राशन की सूची में नहीं जोड़ा गया उन्हें तुरंत जोड़ा जाए। जिन गरीबों के पास रहने के लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है उन्हें उनका मामा जगह देगा। स्ट्रीट बेंडर्स की सूची बनाई जाए। बिना ब्याज के दस हजार रुपए उन्हें दिए जाएंगे। आयुष्मान भारत की सूची बनाई जाए। बच्चों की फीस भरवाने का इंतजाम तुरंत करना है, बेटियों की शादी मामा करवा रहा है। और यह काम निरंतर जारी रहेगा। लोगों से शिविर लगाकर आवेदन लिए जाएं और एक हफ्ते में उनका निराकरण हो। जो पात्र लोग हैं उन्हें लाभ दिया जाएगा। कोई भी किसी योजना के लाभ से वंचित ना रह जाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच जितनी देर रहे जनता उनको सुनकर लगातार ताली बजाकर उनका अभिनंदन कर रही थी। जनता कह रही थी कि सीएम शिवराज सिंह चौहान है तो सब संभव है।
