
इंदौर संवाददाता. रतलाम जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती लालाबाई शंभूलाल बागरी के निर्वाचित होने पर समाज गौरवान्वित हुआ है. बागरी समाज के बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष कपिल सिंह सोलंकी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि श्रीमती लालाबाई शंभूलाल बागरी के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर बागरी समाज को एक नई दिशा मिली है. समाज के सभी भाईयों को धन्यवाद. हमने जो संघर्ष किया था, उसका सुखद परिणाम आज हमारे सामने है. बागरी युवा शक्ति आने वाले विधानसभा में भी विजय होगी!