UPDATE MPCG….. सेंट जोसेफ कोएड स्कूल के छात्रा-छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी..

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाया गया अवेयरनेस प्रोग्राम, स्वंय बताई गई सेंट जोसेफ कोएड स्कूल, अरेरा कॉलोनी भोपाल के छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव की बारीकियाँ

सेंट जोसेफ कोएड स्कूल के छात्रा-छात्र एवं स्कूल स्टाफ प्रोग्राम में शामिल रहे ।

अवेयरनेस प्रोग्राम में सायबर अपराधों की जानकारी पश्चात् सायबर क्राइम भोपाल द्वारा उपलब्ध कराये गए पंपलेट एवं अवेयरनेस चार्ट वितरण कर नोटिस बोर्ड एवं पब्लिक प्लेस पर लगाए गए।।

भोपाल:-  दिनांक 11नवम्बर 2022 – पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा-निर्देशन में सेंट जोसेफ कोएड स्कूल, अरेरा कॉलोनी भोपाल के छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों से बचने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

अवेयरनेस प्रोग्राम में सायबर अपराधों से बचने संबंधी जानकारी दी गई। सेंट जोसेफ कोएड स्कूल, अरेरा कॉलोनी भोपाल के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। अभियान में सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चौधरी द्वारा कस्टूमर केयर के मोबाइल नंबरों से फ्रॉड, यू.पी.आई. फ्रॉड. लोन एप फ्रॉड, स्क्रीनशेयरिंग एप से फ्रॉड, सोशल मीडिया पर पहचान संबंधी फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन(वीडियो कॉल) फॉड एवं सायबर महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया जिसमें सेंट जोसेफ कोएड स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढकर हिस्सा लिया गया व सायबर संबंधी सवाल किये गये। जिनका सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चौधरी के द्वारा पूछे गये सवालों का समाधान बताया गया। जिसमें सायबर काइम पुलिस भोपाल का स्टाफ उ.नि. कविता उइके, उ.नि. रमन शर्मा, आर. प्रशांत शर्मा, आर शिवम् निलोसे उपस्थित रहे ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply