भोपाल UPDATE MPCG. प्रवासी उत्तराखंडी समाज भोपाल तथा उत्तराखंड उत्थान परिषद भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 13 नवंबर 2022 को राजधानी में “मेरा गांव मेरा तीर्थ चलो गांव की ओर’ प्रवासी पंचायत का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रवासी उत्तराखंड समाज भोपाल के संयोजक सुरेश कर्नाटक ने बताया कि इस विशाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल तथा मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग होंगे, जबकि अतिथि के रूप में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर मालती राय आदि अपना आशीर्वाद देंगे। उत्तराखंड उत्थान परिषद के प्रमुख डॉ. नवदीप जोशी, राष्ट्रीय समन्वयक डॉक्टर राजेश्वर उनियाल, राष्ट्रीय संयोजक जयमल सिंह अध्यक्ष, रामप्रकाश पैन्यूली, महामंत्री प्रवासी उत्तराखंडी समाज भोपाल के कार्यक्रम संयोजक विजय सिंह नेगी संयोजक सुरेश कर्नाटक, सहसंयोजक धर्मेंद्र सिंह शाह प्रमुख रूप से इस सम्मेलन में उत्तराखंड में हो रहे पलायन को लेकर हजारों परिवार एकत्र होकर प्रवासी पंचायत में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में उत्तराखंड की संस्कृति लोकगीतों का नृत्य गायन होगा। वरिष्ठ जनों तथा होनहार छात्रों, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्य अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। उत्तराखंडी महिलाएं उत्तराखंड की वेशभूषा परिधान में सम्मेलन में आएंगी।
