UPDATE MPCG….आप राजनैतिक विरोध को कैसे देखते हैं?

यूएस के कांसुलेट जनरल हेंकी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से मुलाकात की। UPDATE MPCG

अमेरिका के काउंसलेट जनरल(महा वाणिज्य दूत)श्री माइक हेंकी ने आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से उनके भोपाल स्थित निवास पर सौजन्य भेंट की।अमेरिका के महा वाणिज्य दूत श्री हेंकी ने मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका और राजनीति पर चर्चा की। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि आप राजनैतिक विरोध को कैसे देखते हैं? इस पर डॉ. सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश में राजनैतिक मतभेद हैं पर मनभेद नहीं हैं।प्रदेश के समग्र विकास में हम राजनैतिक विचारधारा को आड़े नही आने देते। राजनीति में प्रतिद्वंदिता है लेकिन विकास के प्रति प्रतिबद्धता रहती है व इसके बाद सब एक दूसरे के सुख दुःख में सहभागी होते हैं ।डॉ. सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि व्यापारिक निवेश की दृष्टि से प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश है ।
महावाणिज्य दूत के साथ उनके प्रवक्ता ग्रेग पारदो, उनकी राजनैतिक सलाहकार सुश्री प्रियंका बिसरिया नायक भी साथ थीं।
महा वाणिज्य दूत श्री हेंकी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविद सिंह को वाशिंगटन आने का निमंत्रण भी दिया है। यूएस के महावाणिज्य दूत हेंकी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद से मुलाकात की।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply