भोपाल, 23 नवंबर 2022/UPDATE MPCG. मध्यप्रदेश आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में चयनित 6000 उम्मीदवारों को इकाईयाँ आवंटित कर दी गयीं हैं। इकाईयों की सूची एवं उम्मीदवारों के लिए निर्देश www.mppolice.gov.in पर देखे जा सकते हैं।
उम्मीदवार दिनांक 28.11.2022 को (इंदौर एवं भोपाल आवंटित इकाईयों के लिए दी गई दिनांक को) अपनी आवंटित इकाई में मेडिकल परीक्षण हेतु अनिवार्यतः उपस्थित हों। उम्मीदवार यदि किसी विषय में अपना पक्ष प्रस्तुत करना चाहें तो अपना प्रतिवेदन 6000porex@mppolice.gov.in पर ई-मेल से भेज सकते हैं।