UPDATE MPCG… भोपाल ब्यूरो… एक्शन में सरकार…..सीएम की नाराजगी के बाद हटाए गए पीएचई के केके सोनगरिया

भोपाल UPDATE MPCG..लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद शनिवार को राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता केके सोनगरिया को विभाग के प्रभार से हटा दिया है. सोनगरिया का प्रभार मुख्य अभियंता संजय कुमार अंधवान को सौंपा गया है । इसके अलावा पीके मैदमवार मुख्य अभियंता को ग्वालियर परिक्षेत्र से हटाकर विभाग के विधि कार्यालय में पदस्थ किया गया है। बताते हैं कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में तमाम लापरवाही सामने आई थीं। जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद लोक स्वास्थ्य विभाग में राज्य शासन में एक्शन लिया है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply