
दतिया. प्रदेश भर में आज 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा के अंर्तगत प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने
दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौर्रा से विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौक़े पर लोगो को सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ कि न सिर्फ जानकारी दी गयी बल्कि वंचितो को इन योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही दिलाया गया।
इसके बाद वह दतिया के ग्राम कोटरा पहुचे जहाँ आंगनबाड़ी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार की विकास योजनाओं के बारे में संवाद भी किया।
इसके बाद विकास यात्रा ग्राम बडोंनकला पहुची। जहा गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी।इन सभी जगहों पर प्राप्त शिकायत व समस्याओं का मोके पर ही निराकरण किया गया ।