Bhopal UPDATE. आज भोपाल में पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौंरी में डीएसपी और सब इंस्पेक्टर के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर परेड का निरक्षण किया व दीक्षांत परेड की सलामी ली.
इस दौरान प्रशिक्षणरत पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी व सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजौरा, एडीजी प्रशिक्षण अनुराधा शंकर , एडीजी अशोक अवस्थी , एडीजी विजय कटारिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी गण व उनके परिजन उपस्थित रहे।
दीक्षांत समारोह में 33 उप पुलिस अधीक्षक, 20 उप निरीक्षक व 1 सूबेदार प्रशिक्षु अधिकारी ने भाग लिया।
भोपाल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौंरी ने पुलिस उप अधीक्षकों के 6 बैच प्रशिक्षित किये हैं जो मैदानी पुलिसिंग में कार्य कर रहे हैं। इस तरह अकादमी द्वारा वर्तमान तक 254 उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षित किये जा चुके हैं तो 1345 उप निरीक्षक प्रशिक्षित किये गए हैं।